
रायपुर : Raipur To Jabalpur Train: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर को अब सीधे जबलपुर से जोड़ने वाली बहुप्रतीक्षित इंटरसिटी एक्सप्रेस सेवा की शुरुआत हो गई है। रविवार को आयोजित एक वर्चुअल समारोह में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह और सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। ट्रेन का शुभारंभ जबलपुर से रायपुर के लिए किया गया।
Hit And Run : बाइक सवार 2 लोगों को कुचल दिया…दर्दनाक मौत…कमजोर दिल वाले न देखें VIDEO
Raipur To Jabalpur Train: यह ट्रेन रायपुर से गोंदिया और बालाघाट होते हुए करीब 8 घंटे में जबलपुर पहुंचेगी। सोमवार से यह ट्रेन नियमित रूप से दोपहर 2:45 बजे रायपुर से रवाना होकर रात 10:45 बजे जबलपुर पहुंचेगी। वहीं वापसी में यह ट्रेन सुबह 6:00 बजे जबलपुर से चलकर दोपहर 1:50 बजे रायपुर पहुंचेगी।

Raipur To Jabalpur Train: वहीं सीएम विष्णुदेव साय ने रायपुर-जबलपुर ट्रेन की शुरुआत के लिए पीएम नरेंद्र मोदी का आभार जताया और कहा कि पिछले एक दशक में छत्तीसगढ़ का रेल बजट 21 गुना बढ़ा है। इस साल प्रदेश को रेल बजट में 6900 करोड़ रुपए मिले हैं। छत्तीसगढ़ में 47 हजार करोड़ रुपए से अधिक की रेल परियोजनाएं संचालित हैं। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत छत्तीसगढ़ के 32 रेलवे स्टेशनों को 680 करोड़ की लागत से सर्वसुविधायुक्त बनाने के साथ ही पूरा कायाकल्प जा रहा है।
Raipur To Jabalpur Train: इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा बस्तर क्षेत्र नक्सलवाद से पीड़ित और वहां भी पीएम मोदी ने रावघाट-जगदलपुर सहित अन्य महत्वपूर्ण रेल प्रोजेक्ट दिए हैं, पूर्व सीएम तथा स्पीकर डॉ. रमन सिंह ने कहा कि नई ट्रेन छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश के बीच बेहतर संपर्क का सशक्त माध्यम बनेगी। प्रदेश के यात्री अब सुगमता के साथ गोंदिया, बालाघाट और जबलपुर की यात्रा कर पाएंगे। इस अवसर पर विधायकों के अलावा जीएम दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे तरुण प्रकाश तथा रायपुर डीआरएम दयानंद भी मौजूद थे।