Raipur Suicide Case
दोस्तों के साथ खारून नदी घूमने गया था युवक
पानी में उतरा, डूबते देख कोई नहीं बचा सका
मौके पर स्कूटी मिली, पुलिस जांच में जुटी
रायपुर। राजधानी रायपुर के डीडी नगर थाना क्षेत्र में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। खबरो से मिली जानकारी के मुताबिक 17 साल का नाबालिग युवक खारून नदी में डूब गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान मठपुरैना निवासी ओमप्रकाश ठाकुर के रूप में हुई है।
read more – BALOD ROAD ACCIDENT : बालोद में दर्दनाक हादसा, खड़े ट्रक से टकराई बाइक, तीन की मौके पर मौत
Raipur Suicide Case
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, ओमप्रकाश अपने 6 दोस्तों के साथ नदी के पास घूमने आया था। कुछ समय बाद वह अकेले ही पानी में उतर गया और गहराई की ओर जाने लगा। अचानक वह डूबने लगा। दोस्तों ने उसे डूबते देखा लेकिन तैरना न आने के कारण कोई उसे बचा नहीं सका।
वहीं प्रारंभिक जांच में पुलिस को आत्महत्या की आशंका है। हालांकि, दोस्तों से पूछताछ जारी है और पूरी घटना की तह तक जाने की कोशिश की जा रही है। मौके से मृतक की स्कूटी भी बरामद हुई है, जो नदी किनारे खड़ी मिली। ओमप्रकाश ने दसवीं तक पढ़ाई की थी, उसके बाद उसने पढ़ाई छोड़ दी थी। उसे तैरना नहीं आता था।
Raipur Suicide Case
जांच जारी
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच में जुटी है। परिजन इस घटना से स्तब्ध हैं और इस मौत को हादसा मान रहे हैं। वहीं, पुलिस आत्महत्या और दुर्घटना दोनों ही एंगल से मामले की जांच कर रही है।