spot_img
Tuesday, October 14, 2025

Departmental Action : महिला एवं बाल विकास विभाग के DPO रेणु प्रकाश एकतरफा भारमुक्त…! गजेंद्र सिंह देव को मिला प्रभार

कोरबा, 14 अक्टूबर। Departmental Action : महिला एवं बाल विकास विभाग की गतिविधियों के सुर्खियों में आने और जिला कार्यक्रम अधिकारी रेणु प्रकाश के...

Latest Posts

Raipur South By Election 2024 Congress Candidate : बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी के खिलाफ कांग्रेस ने युवा पर लगाया दांव, 13 नवंबर को होगा मतदान

Raipur South By Election 2024 Congress Candidate

रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए बिगुल बज चुका है। जिसके लिए दोनों ही पार्टियों ने कमर कास ली है। बता दें की बृजमोहन अग्रवाल के सांसद बनते ही यह सीट खाली हो गयी थी। जहां भाजपा ने पहले ही अपने प्रत्याशी के रूप में दो बार महापौर रह चुके और 2019 में सांसद निर्वाचित हुए सुनील सोनी को अपना उम्मीदवार बनाया है।

read more – Blackbuck Case Bhopal : भोपाल में मिला काले हिरण के शव मिलने से मचा हड़कंप, मृत हिरण के बॉडी पर मिले गोली के निशान

वहीं, अब कांग्रेस ने इस सीट पर अपने उम्मीदवार की घोषणा करते हुए युवा चेहरे आकाश शर्मा को मैदान में उतारा है। आकाश शर्मा वर्तमान में युवा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष हैं और इससे पहले एनएसयूआई में विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं।

Raipur South By Election 2024 Congress Candidate

आकाश पूर्व सीएम भूपेश बघेल के करीबी भी माने जाते हैं वह अब पहली बार विधानसभा का चुनाव लडे़ंगे। सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस फैसले पर मुहर लगाई है।

जानिए कब होगी वोटिंग?

रायपुर दक्षिण सीट पर 13 नवंबर को मतदान होना है। जिसके बाद मतों की गिनती 23 नवंबर को की जाएगी। उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर है। बता दें कि पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा ने राज्य की 90 सीटों में से 54 सीटें जीतकर शानदार जीत दर्ज की थी,

जबकि कांग्रेस ने 35 और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (जीजीपी) ने एक सीट जीती थी। इस निर्वाचन क्षेत्र में 2,70,936 मतदाता हैं, जिनमें 1,33,713 पुरुष, 1,37,171 महिलाएं और 52 ट्रांसजेंडर शामिल हैं। इस उपचुनाव के लिए कुल 253 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

read more – Waynad By-Election 2024 : रोड शो और रैली के बाद प्रियंका गांधी आज वायनाड सीट से भरेंगी नामांकन, सोनिया-राहुल संग खरगे रहेंगे मौजूद

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.