RAIPUR SOUTH BY-ELECTION 2024
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर दक्षिण विधानसभा उप चुनाव के लिए आज 5 नवंबर से होम वोटिंग शुरू हो गई है। इसके तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. गौरव सिंह के मार्गदर्शन में नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने आज कलेक्ट्रेट परिसर से होम वोटिंग के लिए मतदान रथ को हरी झंडी दिखाया।
इसके साथ ही साथ ही मतदान दल के सभी कर्मियों को पुष्प देकर उनका स्वागत किया गया। बता दें कि उप निर्वाचन के लिए 4 अलग-अलग मतदान रथ विधानसभा में पहुंचकर होम वोटिंग कराएगी। मतदान रथ के माध्यम से 85 से अधिक उम्र के बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं को वोटिंग की सुविधा दी जा रही है।
RAIPUR SOUTH BY-ELECTION 2024
होम वोटिंग की यह सुविधा 5 नवंबर से 7 नवंबर तक चलेगी। वहीं मतदान रथ आज मालवीय रोड स्थित 98 वर्ष की विटाना गुप्ता के घर पहुंचा। जहां उन्होंने अपने घर पर ही बैलेट पेपर के माध्यम से मतदान किया। गुप्ता ने कहा कि वे हमेशा से चुनाव के दौरान मतदान करती रही है।
वहीं अधिक उम्र होने की वजह से अब मतदान केंद्र तक जाने-आने में काफी दिक्कतें होती है। ऐसे में भारत निर्वाचन आयोग की ओर से शुरू की गई होम वोटिंग की सुविधा काफी लाभदायी है। सरकार की इस पहल से घर पर ही वोटिंग की सुविधा मिल रही है। इससे बुजुर्गाें को भी तकलीफें नहीं होगी। इसके लिए विटाना गुप्ता ने भारत निर्वाचन आयोग आभार व्यक्त किया।
READ MORE – Sukma News : सुकमा में युवक की लाश मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस