Raipur South Assembly By-Election update
रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर दक्षिण विधानसभा उप चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है। दोपहर 1 बजे तक 28.37% मतदान हुआ है। दक्षिण सीट से 30 प्रत्याशी मैदान में हैं। इसमें 2 लाख 71 हजार से ज्यादा वोटर शामिल होंगे। इस सीट के लिए मुख्य मुकाबला कांग्रेस के आकाश शर्मा और बीजेपी के सुनील सोनी के बीच है। यहां वोटिंग सुबह 7 बजे से हो गई है। जो शाम 6 बजे तक चलेगी। बता दें कि यहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है, जिनमें 500 जवानों सहित 5 सीआरपीएफ की कंपनियां तैनात कि गई है।
जानकारी के मुताबिक, रायपुर दक्षिण विधानसभा चुनाव के लिए वोटर्स में काफी उत्साह नजर आ रहा है। बूथ में बड़ी संख्या में पुरूष और महिला वोटर्स मतदान करने पहुंच रहे है। जिसमें सुबह 9 बजे तक 8.23% वोटिंग हुई है। वही सुनील सोनी लगभग 10:30 बजे तक वोटिंग करेंगे। इससे पहले कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा ने भी अपना वोट डाला। आकाश शर्मा वोट डालने के पहले मंदिर पूजा करने गए थे। जहां किन्नर समाज के लोगों ने उन्हें आर्शिवाद दिया।
Raipur South Assembly By-Election update