spot_img
Wednesday, July 30, 2025

छत्तीसगढ़ म तबादला एक्सप्रेस जारी, राज्य प्रशासनिक सेवा के 75 अधिकारी मन होइस एति ओति

छत्तीसगढ़ म ये दिन 'तबादला एक्सप्रेस' पूरा जोरो ले होवत हे. राज्य सरकार सरलग विभिन्न विभाग म अधिकारी मन के तबादला करत हे. इही...

Latest Posts

Raipur Road Accident girl beheaded: स्कूटी से उछली डिवाइडर से टकराई लड़की का सिर-धड़ से अलग!  हादसा CCTV में कैद 

Raipur Road Accident girl beheaded

रायपुर। रायपुर के टिकरापारा थाना क्षेत्र में बोरियाखुर्द से कमल विहार जाने वाले रास्ते में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां एक तेज रफ्तार स्कूटी डिवाइडर से टकरा गई, जिससे स्कूटी चला रही 18 वर्षीय युवती का सिर धड़ से अलग हो गया। हादसे में दो अन्य लड़कियां भी घायल हुई हैं।

तीनों लड़कियां बोरियाखुर्द से कमल विहार घूमने जा रही थीं। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें तेज रफ्तार स्कूटी डिवाइडर से टकराती नजर आ रही है। मामले में टिकरापारा थाना प्रभारी विनय सिंह का कहना है कि मृत युवती का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। साथ ही घायलों की हालत सामान्य है। इस मामले में जांच पड़ताल की जा रही है।

हादसे में दो अन्य लड़कियां भी घायल
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के टिकरापारा थाना क्षेत्र में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। यहां एक तेज रफ्तार स्कूटी डिवाइडर से टकरा गई, जिससे स्कूटी चला रही 18 वर्षीय युवती का सिर धड़ से अलग हो गया। हादसे में दो अन्य लड़कियां भी घायल हुई हैं। जानकारी के मुताबिक तीनों लड़कियां बोरियाखुर्द से कमल विहार घूमने जा रही थीं। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें तेज रफ्तार स्कूटी डिवाइडर से टकराती नजर आ रही है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

लड़की का सिर-धड़ से हुआ अलग
मिली जानकारी के अनुसार मृतका का नाम आलिया खान है जो टिकरापारा के चौरसिया कॉलोनी की रहने वाली थी। बुधवार को वह अपनी दो सहेलियों के साथ बोरियाखुर्द से कमल विहार घूमने जा रही थी। रास्ते में तेज रफ्तार होने के कारण स्कूटी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसा इतना भयानक था कि डिवाइडर पर लगे लोहे के एंगल से टकराने के कारण आलिया का सिर धड़ से अलग हो गया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.