Raipur Road Accident
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी में दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। यह हादसा उस समय हुआ जब तूफान गाड़ी में तकनीकी खराबी के कारण ड्राइवर ने गाड़ी को सड़क किनारे खड़ा कर दिया था। गाड़ी से उतरे यात्री सड़क किनारे बैठे हुये थे, तभी तेज रफ्तार ट्रक ने आकर उन्हें कुचल दिया, जिससे वो सभी ट्रक की चपेट में आ गये।
हादसे में 14 वर्षीय मोनिका और 12 वर्षीय आराध्या की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 10 लोग घायल हो गए, जिनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। वाहन में कुल 13 लोग सवार थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है।
हादसा धरसींवा थाना क्षेत्र में हुआ। जानकारी के मुताबिक पीड़ित परिवार शीतकालीन अवकाश में जगन्नाथ पुरी और अमरकंटक की यात्रा से लौट रहा था। सिलातरा चौकी पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया जाता है कि घटना सांकरा-सिमगा सिक्स लेन पर सिलतरा ओवरब्रिज के ऊपर घटी।
धमतरी निवासी साहू परिवार अमरकंटक से कार से वापस धमतरी आ रहा था। इस दौरान गाड़ी में कुछ तकनीकी खराबी आने पर साहू परिवार रोड के किनारे गाड़ी खड़ी कर सुधार रहा था। सभी लोग सड़क के किनारे बैठे थे, तभी सीमेंट लेकर आ रहे ट्रक क्रमांक CG08 AB 8811 ने सड़क किनारे बैठे तीर्थ यात्रियों को रौंद दिया।