Raipur Road Accident
रायपुर। प्रदेश की राजधानी रायपुर के युवाओं में देर रात पार्टी और तेज रफ्तार में वाहन चलाने का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है। अभी के नौजवान युवा वाहन चलाते समय सेफ्टी की अनदेखी कर रहे हैं।
जिसके कारण लगातार अप्रिय घटना घटित हो रही है। वहीं राजधानी के सत्ती बाजार में तेज़ रफ़्तार के कारण एक खतरनाक हादसा घटित हुआ है। जिसमे तेज रफ्तार में आ रही स्विफ्ट डिजायर कार ने बिजली के खंभे में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति बाधित हो गई।
इस टक्कर का असर सड़क के पास स्थित एक स्टेशनरी दुकान पर भी पड़ा, और दुकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत यह रही कि इस दुर्घटना में किसी को गंभीर चोट नहीं आई। वहीं कार चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया, जबकि कार के पास पुलिस का तख्ती भी लगी हुई थी। यह मामला कोतवाली थाना इलाके का है।