Raipur Railway Station
रायपुर। राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन पर एक बार फिर मानवता शर्मसार होती रही और मानवता की रक्षा करने वाले RPF वर्दी धारक मूकदर्शक बन कर तमाशा देखती रही। यहां पर चोरी के आरोप में दुकानदारों ने युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी गई और युवक के पैर में रस्सी बांधकर घसीटते हुए लेकर गए।
दरअसल, युवक पर एक बिस्किट पैकेट चोरी करने का आरोप लगा था। जिसे उसने भूख की वजह से दुकान से चोरी कर लिया था। इतनी सी मामूली बात में वहां मौजूद लोग गुस्से में आकर युवक को रेलवे स्टेशन से घसीटते हुए बाहर की तरफ लेकर चले गए। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसके बाद लोग इस घटना की काफी निंदा कर रहे है। देखिये वायरल वीडियो जिसमे किस तरह से छोटी सी चोरी करने पर युवक को बेरहमी से मारा गया है।
इस पूरी घटना का वीडियो एक यात्री ने अपने मोबाइल से बनाकर वायरल कर दिया। RPF के कुछ जवान भी वीडियो में नजर आ रहे है। वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आयी। जीआरपी के सूत्रों के मुबातिक ऐसा करने वाले 4 वेंडरों से जीआरपी थाने में पूछताछ जारी है, जिसके बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
read more – CG WEATHER : प्रदेश के कई जिलों भारी बारिश के कारण नदी नाले उफान पर, जानिए आपके शहर का कैसा रहेगा मिज़ाज़