राजधानी रायपुर के आमासिवनी पुलिस कालोनी में पुलिसकर्मी की पत्नी की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है, पुलिस ने महिला की हत्या के आरोप में उसके प्रेमी जय सिंह को गिरफ्तार कर लिया है, जय सिंह मुंबई का रहने वाला है और पुलिस ने उसे उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है.

पुलिस के अनुसार, जय सिंह और मृतका महिला का पिछले कुछ समय से प्रेम संबंध चल रहा था, महिला के पति के पुलिसकर्मी होने के कारण वह अक्सर घर से बाहर रहता था, इसी का फायदा उठाकर जय सिंह महिला से मिलने उसके घर आता था.
इसे भी पढ़े – रायपुर पुलिस कालोनी हत्याकांड, अहम सुराग मिले, जल्द पकड़ा जाएगा आरोपी
हालांकि, कुछ दिनों पहले महिला ने जय सिंह से रिश्ता खत्म करने का फैसला किया, इससे नाराज होकर जय सिंह ने महिला की हत्या की योजना बनाई, 12 मार्च 2024 को, जब महिला का पति ड्यूटी पर गया था, तब जय सिंह उसके घर घुस गया और उसकी हत्या कर दी, हत्या के बाद जय सिंह मौके से फरार हो गया.
पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की और 14 मार्च 2024 को उसे उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया, पुलिस देर शाम तक पूरे मामले का राजफाश कर सकती है, जानकारी के अनुसार मृतका शादी नहीं करने पर पुलिस में शिकायत करने का आरोपित प्रेमी पर दबाव बना रही थी, धमकी से परेशान होकर आरोपित प्रेमी ने हत्या की साजिश रची.
इसे भी पढ़े – थप्पड़ मारने से कर दिया हत्या, दो दिन पहले ही हुई थी हत्या
पुलिस आरोपित प्रेमी से पूछताछ में जुटी हुई है, चार साल पहले इंटरनेट मीडिया के जरिए दोनों के बीच दोस्ती हुई थी, आरोपित रायपुर से मुंबई की वापसी फ्लाइट मिस करके ट्रेन से यूपी फरार हो गया था, पुलिस आरोपित को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर रायपुर ले आई है, बतादें कि 5-6 मार्च की दरमियानी रात को पुलिस कालोनी में महिला की हत्या हो गई थी, पुलिस देर शाम तक कर पूरे मामले का राजफाश सकती है.