
Raipur News: रायपुर के विधानसभा थाना क्षेत्र में एक नाबालिग युवक की पेड़ पर लटकती हुई लाश मिली है, पुलिस को आशंका है कि युवक ने आर्थिक तंगी से परेशान होकर आत्महत्या कर ली है। हालांकि इस बात की पुष्टि आगे की जांच पड़ताल के बाद हो पाएगी। पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। यह पूरा मामला विधानसभा थाना इलाके का है.
SC Instructions : बड़ी खबर…20 साल की सेवा खत्म…! सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर छत्तीसगढ़ विधानसभा के 7 मार्शल बर्खास्त
Friendship : अंतिम यात्रा में दोस्त ने निभाया वादा…! DJ पर नाच कर दी अंतिम विदाई…यहां देखिए VIDEO
Raipur News: विधानसभा थाना प्रभारी से मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक सूरज यादव(17) हैं, वह नरदहा गांव का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि युवक ने शुक्रवार सुबह 3-4 बजे के बीच आत्महत्या किया है। वहां से गुजर रहे राहगीर ने पेड़ पर लटकती लाश देखी तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाश को नीचे उतारा। पुलिस की प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा है। युवक सुसाइड करने के लिए रस्सी खुद लेकर आया था।
Raipur News: वहीं पुलिस को युवक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। आशंका जताई जा रही कि युवक ने आर्थिक तंगी से परेशान होकर आत्महत्या की है। युवक गांव में ही चाय नाश्ता की दुकान चलाता था। फिलहाल युवक की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद बॉडी परिजनों को सौंप दी जाएगी। इस मामले में विधानसभा पुलिस युवक के रिश्तेदारों से पूछताछ कर रही हैं।