
रायपुर। Raipur News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के गुढ़ियारी स्थित अवधपुरी मैदान में कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर रविवार को ऐतिहासिक विशाल दही हांडी उत्सव का आयोजन भव्यता और श्रद्धा के साथ संपन्न हुआ। इस रंगारंग कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सहित प्रदेश के अनेक गणमान्य नागरिकों ने सहभागिता कर आयोजन की शोभा बढ़ाई।

Read More: Cg liquor scam: शराब घोटाले में गिरफ्तार चैतन्य बघेल की रिमांड आज होगी खत्म,ED कोर्ट में किया जाएगा पेश

Raipur News: कार्यक्रम का विशेष आकर्षण उस समय देखने को मिला जब दक्षिण कौशल पीठाधीश्वर महंत राजीव दास लोचन ने आयोजन संयोजक बसंत अग्रवाल को ‘धर्मवीर’ की उपाधि से सम्मानित किया। इस पर मुख्यमंत्री ने श्री अग्रवाल को बधाई देते हुए आयोजन की सराहना की.



संस्कृति और श्रद्धा का अद्भुत समागम
Raipur News: कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा व अरुण साव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव, मंत्रिमंडल के सदस्यगण व भाजपा के वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री साय ने अपने संबोधन में कहा, “ऐसे आयोजन छत्तीसगढ़ की संस्कृति को संजोते हैं और हमारी परंपराओं को नई पीढ़ी तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाते हैं।”

सुरों की महफिल में झूमा रायपुर
Raipur News: उत्सव में इंडियन आइडल विजेता पवनदीप राजन की शानदार प्रस्तुति ने हजारों दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया, जबकि प्रसिद्ध भजन गायिका गीता बेन रबारी के भजनों ने माहौल को पूरी तरह भक्तिमय बना दिया। पूनम-दिव्या तिवारी की छत्तीसगढ़ी प्रस्तुतियों ने स्थानीय दर्शकों के दिलों को छू लिया। वहीं, ओडिशा के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत पारंपरिक ‘घंटा बाजा’ और ग्रीस लगे खंभे पर चढ़ने की प्रतियोगिता ने दर्शकों में रोमांच भर दिया।


Read More: NHM कर्मियों को बड़ी राहत…! वेतन वृद्धि, मेडिकल अवकाश और बीमा सुविधा सहित कई अहम निर्णय…यहां देखें
दही हांडी प्रतियोगिता में दिखा जबरदस्त उत्साह

Raipur News: शाम को शुरू हुई दही हांडी प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ सहित महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, ओडिशा और झारखंड से आई दर्जनों गोविंदा टोलियों ने भाग लिया। जयकारों के बीच मानव पिरामिड बनाकर मटकी फोड़ने के रोमांचक दृश्य ने हर किसी को आकर्षित किया। अंततः सोंझरा समिति ने मटकी फोड़कर पहला, दूसरा और तीसरा पुरस्कार सामूहिक समिति ने अपने नाम किया।
संयोजक बसंत अग्रवाल का आभार

Read More: CG NEWS : छत्तीसगढ़ में भारी बारिश…! अब तक औसतन 722.0 मि.मी. वर्षा दर्ज…

Raipur News: कार्यक्रम की सफलता पर संयोजक बसंत अग्रवाल ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा, “यह आयोजन एक छोटे से मोहल्ले से शुरू होकर आज राष्ट्रीय पहचान पा चुका है। मुख्यमंत्री सहित सभी अतिथियों की उपस्थिति ने हमें गौरवांवित किया है।”
Raipur News: सुरक्षा और व्यवस्था के बेहतरीन प्रबंधों के चलते हजारों की भीड़ के बावजूद कार्यक्रम शांतिपूर्ण और व्यवस्थित रूप से संपन्न हुआ। यह आयोजन धर्म, संस्कृति और सामाजिक समरसता का एक जीवंत उदाहरण बनकर उभरा।