AB News

Raipur News: विदेश दौरे पर जाएंगे सीएम साय, जापान और दक्षिण कोरिया में निवेश बढ़ाने पर रहेगा फोकस

रायपुर। Raipur News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 21 अगस्त से 10 दिनों के विदेश दौरे पर रवाना होंगे। बतौर मुख्यमंत्री यह उनका पहला अंतरराष्ट्रीय दौरा होगा। इस महत्वपूर्ण यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री जापान और दक्षिण कोरिया की यात्रा करेंगे, जिसका उद्देश्य है राज्य में निवेश को बढ़ावा देना, औद्योगिक विकास को रफ्तार देना और इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में नए अवसरों की तलाश करना.

Raipur News: विदेश दौरे पर जाएंगे सीएम साय, जापान और दक्षिण कोरिया में निवेश बढ़ाने पर रहेगा फोकस

Raipur News: मुख्यमंत्री के साथ इस दौरे पर मुख्य सचिव अमिताभ जैन, प्रमुख सचिव सुबोध सिंह और उद्योग सचिव रजत कुमार भी मौजूद रहेंगे,बता दें सीएम साय 21 अगस्त की सुबह दिल्ली पहुंचेंगे, जहां वे कुछ अहम बैठकों में हिस्सा लेंगे और उसी शाम जापान के लिए उड़ान भरेंगे.जापान में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम काफी व्यस्त रहेगा। वे वहां स्थानीय उद्योगपतियों, निवेशकों और इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट से जुड़े प्रमुख उद्यमियों से मुलाकात करेंगे। इस दौरे में वे CII (कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री) द्वारा आयोजित एक बड़े अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में छत्तीसगढ़ की नई उद्योग नीति को प्रस्तुत करेंगे।

Exit mobile version