रायपुर। Raipur News: राजधानी रायपुर में भगवान गणेश और अन्य देवी-देवताओं की विकृत प्रतिमाओं को बनाए जाने और स्थापित करने का मामला तूल पकड़ गया है। शहरवासियों, अधिवक्ताओं और हिंदू संगठनों ने इसे लेकर कड़ा विरोध जताया है।
Raipur News: विरोध जताने पहुंचे प्रतिनिधिमंडल ने रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) को ज्ञापन सौंपते हुए आयोजकों और मूर्तिकारों पर FIR दर्ज करने की मांग की। साथ ही, विवादित प्रतिमाओं का तत्काल विसर्जन कराने की भी मांग उठाई गई।
Raipur News: हिंदू संगठनों का कहना है कि धार्मिक आस्था से जुड़े देवी-देवताओं के स्वरूप के साथ छेड़छाड़ किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उनका आरोप है कि यह कृत्य न केवल भावनाओं को आहत करता है, बल्कि कानून का भी उल्लंघन है।