spot_img
Tuesday, October 14, 2025

Departmental Action : महिला एवं बाल विकास विभाग के DPO रेणु प्रकाश एकतरफा भारमुक्त…! गजेंद्र सिंह देव को मिला प्रभार

कोरबा, 14 अक्टूबर। Departmental Action : महिला एवं बाल विकास विभाग की गतिविधियों के सुर्खियों में आने और जिला कार्यक्रम अधिकारी रेणु प्रकाश के...

Latest Posts

Raipur News : रायपुर में ड्रग्स ओवरडोज से युवक की मौत, चलती कार से फेंका गया शव, युवक-युवती हिरासत में

Raipur News

रायपुर। राजधानी रायपुर के कबीर नगर इलाके में मंगलवार रात एक सनसनीखेज मामला सामने आया, जिसने पूरे शहर को हिला कर रख दिया। एक युवक को तेज रफ्तार चलती कार से फेंक दिया गया, जिसकी बाद में मौत हो गई। घटना वाल्मीकि नगर के पास की है, जहां रात करीब 8 बजे स्थानीय लोगों ने देखा कि एक कार कुछ दूरी पर जाकर रुकी और उसमें से एक बेहोश युवक को सड़क किनारे कचरा डंप करने वाली जगह पर फेंक दिया गया।

स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची कबीर नगर थाना पुलिस ने युवक को एम्स अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृत युवक की पहचान “मनदीप सिंह” के रूप में की जा रही है, जो उसके हाथ पर लिखे नाम के आधार पर अनुमानित है। युवक के शरीर पर किसी भी तरह के बाहरी चोट के निशान नहीं मिले हैं, लेकिन शुरुआती जांच में उसके शरीर में भारी मात्रा में नशीले पदार्थ पाए गए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों की पुष्टि हो सकेगी।

Raipur News

दो संदिग्ध हिरासत में

पुलिस ने तत्काल नाकेबंदी की कार्रवाई की और कुछ ही घंटों में उस संदिग्ध कार को ट्रेस कर लिया। कार में मौजूद युवक संतोष मिश्रा (44), निवासी कबीर नगर और युवती साधना अग्रवाल उर्फ भूरी (19), निवासी हीरापुर को हिरासत में ले लिया गया है। जानकारी के अनुसार मृतक युवक भी उसी कार में इनके साथ था।

            पुलिस की गिरफ्त में कारोबारी और लड़की

ड्रग्स नेटवर्क पर सवाल

यह घटना रायपुर में सक्रिय ड्रग्स नेटवर्क पर बड़ा सवाल खड़ा करती है। खासकर कबीर नगर, हीरापुर, आमानाका और कुम्हारी जैसे इलाकों में ड्रग्स का अवैध कारोबार लंबे समय से फल-फूल रहा है। इन इलाकों में न सिर्फ सप्लाई करने वाले, बल्कि बड़ी संख्या में उपयोगकर्ता भी मौजूद हैं।

Raipur News

फिलहाल पुलिस हिरासत में लिए गए युवक-युवती से पूछताछ कर रही है और यह जानने की कोशिश कर रही है कि यह मौत नशीली पदार्थों के ओवरडोज से हुई या इसके पीछे कोई सोची-समझी साजिश थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने इसे ड्रग्स नेटवर्क से जोड़कर जांच शुरू कर दी है।

READ MORE – NASA Axiom Mission Launch LIVE Video : 41 साल बाद भारत से एक और गगनयात्री अंतरिक्ष में, शुभांशु शुक्ला आज ISS के लिए भरेंगे उड़ान!!!!!

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.