AB News

Raipur News : रायपुर में व्यक्ति की संदिग्ध हालात में मौत, घर में खून से सनी मिली लाश, हत्या की आशंका

Raipur News

रायपुर। राजधानी रायपुर के राजा तालाब कुन्द्रा पारा इलाके में एक घर के भीतर खून से लथपथ हालत में एक व्यक्ति की लाश मिली है। मृतक की पहचान 50 वर्षीय रत्नेश सागरकर के रूप में हुई है। आस-पास रहने वालों के मुताबिक, रत्नेश घर में अकेले रहते थे। सोमवार को उनके घर से बदबू आने पर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची। कमरे के अंदर खून चारों तरफ फैला हुआ था और जमीन पर जमकर काला पड़ चुका था, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि मौत दोपहर के वक्त हुई होगी। शव पर खास तौर पर आंख और शरीर के अन्य हिस्सों पर चोट के गहरे निशान मिले हैं, जिससे हत्या की आशंका गहरी हो गई है।

Raipur News

फॉरेंसिक टीम (एफएसएल) ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए और सैंपल कलेक्ट किए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जानकारी में यह भी सामने आया है कि मृतक किसी पुलिसकर्मी का भाई था, लेकिन पुलिस ने फिलहाल इस संबंध में आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

फिलहाल पुलिस आस-पास के लोगों से पूछताछ कर रही है और घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच कर रही है ताकि घटना के कारणों का पता लगाया जा सके। फिलहाल, शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

read more – Raipur News : रायपुर में व्यक्ति की संदिग्ध हालात में मौत, घर में खून से सनी मिली लाश, हत्या की आशंका

Exit mobile version