Raipur News
रायपुर। छत्तीसगढ़ की व्यापारिक दुनिया के लिए आज का दिन ऐतिहासिक रहा। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह रायपुर में भव्य रूप से आयोजित हुआ। इस समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए और नवगठित टीम को शुभकामनाएं दीं।
इस मौके पर चेम्बर ऑफ कॉमर्स के नए प्रदेश अध्यक्ष सतीश थैरानी ने अपनी पूरी टीम के साथ शपथ ली। थैरानी के नेतृत्व में अब नई टीम 69 पदों की जिम्मेदारी संभालेगी, जिनके चुनाव हाल ही में संपन्न हुए थे।
Raipur News
कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाते हुए विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, पूर्व राज्यपाल रमेश बैंस, राज्य सरकार के मंत्रीगण, विधायक और सांसद भी उपस्थित रहे। सभी ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए छत्तीसगढ़ के व्यापारिक विकास में उनके योगदान की उम्मीद जताई।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपने संबोधन में कहा, “चेम्बर ऑफ कॉमर्स का योगदान छत्तीसगढ़ की आर्थिक प्रगति में अहम रहा है। मुझे विश्वास है कि नई टीम व्यापारियों की समस्याओं को न केवल मजबूती से उठाएगी बल्कि सरकार के साथ समन्वय बनाकर समाधान भी लाएगी।”
सतीश थैरानी ने अपने भाषण में सभी सदस्यों का आभार जताते हुए कहा कि उनकी टीम व्यापारी हितों की रक्षा के लिए पूरी तरह समर्पित रहेगी और राज्य के उद्योगों को नई ऊंचाई तक ले जाने का काम करेगी।