spot_img
Saturday, August 2, 2025

Raipur News: क्रेडा अध्यक्ष भूपेन्द्र सवन्नी कमीशन के आरोपों के बीच दिल्ली रवाना, मामले ने पकड़ा तूल

रायपुर। Raipur News: छत्तीसगढ़ अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (क्रेडा) के अध्यक्ष भूपेन्द्र सवन्नी आज दिल्ली के लिए रवाना हुए। यह दौरा ऐसे समय में...

Latest Posts

Raipur News : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय लगाएंगे चौपाल, गांवों में उतरकर सुनेंगे जनता की समस्याएं, मौके पर ही होगा समाधान

Raipur News

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अगले महीने से प्रदेश के गांव-गांव का दौरा करेंगे। इस दौरान वे अचानक किसी भी गांव में हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे और ग्रामीणों से सीधे संवाद करेंगे। ‘मुख्यमंत्री चौपाल’ नाम से शुरू हो रही इस पहल के तहत वे जनता से उनकी समस्याएं सुनेंगे, योजनाओं के लाभ का फीडबैक लेंगे और मौके पर ही समाधान के निर्देश देंगे।

मुख्यमंत्री साय गांवों में योजनाओं के जमीनी क्रियान्वयन की समीक्षा करेंगे। किस योजना का लाभ मिल रहा है, कौन सी योजना का फायदा नहीं पहुंचा, किन समस्याओं का समाधान अब तक नहीं हो पाया, इन सभी बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा होगी। इसके अलावा मुख्यमंत्री यह भी जानेंगे कि संबंधित क्षेत्र के विधायक, मंत्री और प्रशासनिक अधिकारी कितना काम कर रहे हैं। मुख्यमंत्री के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि, विभागीय मंत्री और अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।

Raipur News

मौके पर ही हल होगी समस्या:

मुख्यमंत्री ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर संबंधित विभाग के अफसरों को तुरंत निर्देश देंगे। यह चौपाल सिर्फ संवाद का मंच नहीं होगा, बल्कि समाधान का मंच बनेगा। सरकारी योजनाओं की ग्राउंड रिपोर्ट सामने आएगी और लापरवाह अफसरों पर कार्रवाई की भी संभावना जताई जा रही है।

राजनीतिक प्रतिक्रिया:

इस पहल पर कांग्रेस ने प्रतिक्रिया दी है। पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने कहा, “बहुत अच्छा करना चाहिए। जब मौका मिला है, तो ज्यादा से ज्यादा विकास का काम होना चाहिए। लेकिन अगर सब छोड़कर सिर्फ शराब बांटने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो यह विकास नहीं है।”

मुख्यमंत्री का यह कदम सत्ता और जनता के बीच सीधा संवाद स्थापित करने की बड़ी कोशिश माना जा रहा है। गांवों में चौपाल लगाकर सीएम साय अपनी सरकार की योजनाओं को धरातल पर लाना चाहते हैं और जनविश्वास को मजबूत करना चाहते हैं।

READ MORE – Grok : एलन मस्क का बिंदास AI, जिसने इंडिया में मचा दी हलचल

 

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.