Raipur News
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र में मरीन ड्राइव में दिनदहाड़े एक बॉयफ्रेंड ने अपनी गर्लफ्रेंड की चाकू मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद युवक अपना हाथ काटकर तालाब में कूद गया।पुलिस ने आरोपी लोकेश्वर तारक को गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी युवक युवती पर नजदीकी बढ़ाने का दबाव बना रहा था। जिसके बाद युवती के मना करने पर हमला कर दिया। इसके बाद वह तेलीबांधा तालाब के फव्वारे पर बैठा रहा। इस दौरान लोगों की भीड़ लग गई।
घटना तेलीबांधा थाना क्षेत्र की है। यहां करीब एक घंटे के हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद SDRF ने उसे बाहर निकाला। फिलहाल पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि युवक-युवती दोनों मरीन ड्राइव के पास ही मोमोज मैजिक रेस्टोरेंट में काम करते थे। लोकेश्वर ने रेस्टोरेंट से काम छोड़ दिया था। इसके बाद सोमवार को लोकेश्वर ने लड़की के मिलने बुलाया।
Raipur News
एक तरफा प्रेम प्रसंग के कारण दोपहर 3.45 बजे दोनों के बीच किसी बात पर विवाद हुआ। उसके बाद आरोपी ने चाकू से युवती के गले पर कई वार कर दिए। वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल युवती को इलाज के लिए पास के अस्पताल में ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
युवती पर हमला करने के बाद आरोपी युवक ने अपना भी हाथ काटा और सामने तालाब में कूद गया। वह तालाब के बीच में फव्वारा मशीन के ऊपर जाकर बैठ गया। उसे बाहर निकलने कहा गया, लेकिन काफी देर तक वह नहीं निकला। फिर पुलिस ने SDRF की मदद से युवक को बाहर निकाला।
आरोपी पहले से है शादीशुदा
पुलिस ने बताया कि आरोपी शादीशुदा है। वह, उसकी पत्नी व पीड़िता तीनों साथ में ही काम करते थे। कुछ दिन पहले ही उसने काम छोड़ा था। आरोपित राजनांदगांव में पत्नी के साथ रह रहा था।