AB News

RAIPUR NEWS : मरीज ने पांचवीं मंजिल से कूदकर दी अपनी जान, माइग्रेन की इलाज के लिए मेडिलाइफ अस्पताल में था भर्ती…..LIVE VIDEO

 

RAIPUR NEWS

रायपुर । छत्तीसगढ़ के रायपुर में एक मरीज ने पांचवीं मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी। जमीन पर गिरते ही उसका सिर फट गया और मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि माइग्रेन के इलाज के लिए वह भर्ती था। पूरी घटना तेलीबांधा थाना क्षेत्र की हैं।

READ MORE:Jammu-Kashmir Election BJP List : जम्मू कश्मीर चुनाव के लिए BJP ने जारी की पहली सूची, 44 उम्मीदवारों में 16 मुस्‍लमानों को बनाया उम्मीदवार, देखिये किसे कहां से दिया गया टिकट

बता दें कि, मृतक राम बिलास 60 साल मूल रूप से ओडिशा का रहने वाला था। वह मेडिलाइफ हॉस्पीटल में 22 अगस्त से भर्ती था. उसने अभी तक छलांग क्यों लगाई अभी तक वजह साफ नही हो पाई हैं।

RAIPUR NEWS

माइग्रेन की दर्द से परेशान

जानकारी के मुताबिक, राम बिलास कुछ दिनों से माइग्रेन की दर्द की वजह से मेडिलाइफ अस्पताल में उसका ईलाज चल रहा था। घटना के कुछ समय पहले वह अपने बेड के पास खड़ा रहा। फिर अचानक से अस्पताल की खिड़की से कुद गया। उसे बचाने के लिए एक युवक दौड़ा लेकिन उसे बचा नही पाया।

सिर फटने से मौत

राम बिलास जैसे ही जमीन पर गिरा, तो उसका सिर फट गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद तेलिबांधा पुलिस मौके पर पहुंची और तलाश में जुट गई। मृतक का पीएम करके उसका शव परिजनों को सौप दिए जाएगा। वहीं इस मामलें को लेकर पुलिस अस्पताल के स्टाफ से भी पूछताछ कर रही हैं।

 

 

 

Exit mobile version