Raipur News
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी देने वाले युवक को लखनऊ पुलिस की स्पेशल टीम और छत्तीसगढ़ पुलिस ने मिलकर आरोपी कमलेन्द्र सिंह को गिरफ्तार किया है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी का लोकेशन ट्रेस कर उसे रायपुर के टिकरापारा इलाके से पकड़ा है।
दरअसल, पिछले दिनों यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को एक युवक ने जान से मारने की धमकी दी थी। ये धमकी सीएम ऑफिस में किसी ने कॉल पर दी थी। इस फोन कॉल के बाद पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया था। जिसके बाद लखनऊ में अज्ञात कॉलर के खिलाफ FIR दर्ज हुआ था। जिस पर कार्रवाई करते हुए UP पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी।
Raipur News
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार सीएम योगी को धमकी देना वाला युवक रायपुर के टिकरापारा थाना क्षेत्र के संजय नगर का निवासी है, वह आइटी मार्केटिंग में काम करता है और थ्रो-बाल का प्लेयर भी रहा है। धमकी मिलने के बाद ही दोनों राज्यों की टीम ने धमकी देने वाले युवक की तलाश शुरू कर दी थी।
जहां मोबाइल लोकेशन ट्रेस करके पुलिस उस तक पहुंची और युवक को गिरफ्तार किया गया। सीएम योगी को जान से मारने की धमकी देने की वजह फिलहाल अभी तक सामने नहीं आई है। पुलिस आरोपी से पूछताछ के बाद इसका खुलासा करेगी।