AB News

Raipur News: कारोबारी अरुण भद्रा पर जानलेवा हमला, पुलिस को सहयोगी और समर्थकों संग सौंपा ज्ञापन, आरोपी गिरफ्तार

Raipur News

रायपुर। प्रदेश के राजनीतिक हलकों में धाक रखने वाले कारोबारी अरुण भद्रा पर शुक्रवार रात हुए जानलेवा हमला हुआ। इसके विरोध में पुलिस को ज्ञापन सौंपा गया।

पहले जानिए ज्ञापन सौंपने के बाद अरुण भद्रा ने क्या कहा

शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान समर्थकों और सहयोगियों ने पुलिस से बदमाशों और नशेड़ियों पर कार्रवाई करने की मांग की है…इस पर एबी न्यूज के सीनियर एचआर शकील साजिद ने बदमाशों पर लगाम लगाने की मांग की

Raipur News

राजधानी रायपुर का फाफाडीह समेत कई इलाके रात में गुंडों बदमाशों के आतंक से परेशान रहते हैं। पुलिस भी शिकायत लेकर सिर्फ खानापूर्ति इतिश्री कर देती है, अगर कड़ी कार्रवाई करें तो वो असामाजिक तत्वों के लिए सबक बनेगा।

गौरतलब है कि बीती रात वरिष्ठ राजनेता अरुण भद्रा अपने ऑफिस के करीब सचदेव धर्मशाला , रमण मंदिर मार्ग पर पार्किंग विवाद के दौरान शादी पक्ष का एक लड़के ने खुले आम प्राणघातक हमला कर दिया और शराब भट्टी की बोतल से दौड़ाकर मारने का खुलेआम प्रयास किया जिसको लेकर आमजनों में चिंता और दहशत का माहौल हैं

इस मामले शनिवार को AB News के MD अरुण भद्रा और आम जनों ने गंज थाना फाफाडीह पहुंच कर थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा…. इस मामले में चैनल के सीनियर एचआर शकील साजिद ने भी बातचीत में बताया कि…गीला नशा हो या सूखा नशा फाफाडीह गंज क्षेत्र में फैलते जा रहा है और इससे हमारे नौजवान पीढ़ी को नुकसान पहुंच रहा है, बढ़ते अपराध को लेकर पुलिस प्रशासन को हमने ज्ञापन सौंपा हैं…

Exit mobile version