
रायपुर। Raipur News: छत्तीसगढ़ अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (क्रेडा) के अध्यक्ष भूपेन्द्र सवन्नी आज दिल्ली के लिए रवाना हुए। यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब उन पर तीन प्रतिशत कमीशन लेने के गंभीर आरोप लगे हैं। आरोप है कि उन्होंने अपने निजी सहायक वैभव दुबे के जरिए वेंडरों पर पैसों के लिए दबाव बनाया और धमकी दी। वेंडरों ने इस मामले की शिकायत सीधे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से की थी। सूत्रों की मानें तो यह शिकायत अब दिल्ली तक पहुंच चुकी है।
Vice Presidential Elections : उपराष्ट्रपति पद चुनाव की तारीख का ऐलान…! 9 सितंबर 2025 को होगा मतदान
Raipur News: वेंडरों का आरोप है कि सवन्नी, उनके कार्यभार संभालने से पहले आबंटित और पूर्ण हो चुके कार्यों पर भी 3 फीसदी कमीशन की मांग कर रहे हैं। आरोप यह भी है कि रकम न देने पर कार्यों की जांच, नोटिस भेजने और ब्लैकलिस्ट करने की धमकी दी जा रही है। वेंडरों का कहना है कि इस तरह की प्रताड़ना से वे बेहद परेशान हैं।
सोलर एसोसिएशन ने दी सफाई, शिकायत को बताया फर्जी
Raipur News: इस बीच, छत्तीसगढ़ सोलर बिजनेस वेलफेयर एसोसिएशन ने इस पूरे मामले में क्रेडा अध्यक्ष सवन्नी का पक्ष लेते हुए शिकायत को फर्जी और बेबुनियाद बताया है। एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कहा कि जनदर्शन में दी गई शिकायत गुमनाम और प्रमाणहीन है, जिसमें न तो शिकायतकर्ता का नाम है, न ही कोई ठोस सबूत। एसोसिएशन का दावा है कि यह किसी शरारती तत्व की साजिश है और इसका मकसद बदनाम करना है।
SC Instructions : बड़ी खबर…20 साल की सेवा खत्म…! सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर छत्तीसगढ़ विधानसभा के 7 मार्शल बर्खास्त
जांच की मांग
फिलहाल इस मामले ने राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में हलचल मचा दी है। एक ओर वेंडर जहां निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं, वहीं सोलर एसोसिएशन इसे संगठित बदनाम करने की साजिश बता रहा है। क्रेडा अध्यक्ष भूपेन्द्र सवन्नी की दिल्ली यात्रा को लेकर भी कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। अब देखना होगा कि राज्य सरकार इस मामले में आगे क्या कदम उठाती है।
https://www.instagram.com/reel/DMkQp1LPRHh/?igsh=M2RzNWpqdWh1bnUz