Raipur News
रायपुर। भारत में गाय को माता का दर्जा देकर उसकी पूजा की जाती है। लेकिन इन दिनों गौ तस्करी के बढ़ते मामलों के बीच छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में गौ तस्करों के खिलाफ अनोखा विरोध देखने को मिला जिसमे गौ रक्षक ओमेश बिसेन ने अनोखी यात्रा निकाली है।
यह दंडवत यात्रा सिदार्थ चौक से आईजी आफिस तक जाएगी। गौ तस्करी और उसमे संलिप्त तस्करों की ओर से मिल रही लगातार धमकियों और उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग को लेकर यह यात्रा शुरू की गई है।
Raipur News
गौ सेवा व सवर्धन प्रान्त प्रमुख ओमेश बिसने तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई को लेकर आईजी रायपुर रेंज को ज्ञापन सौंपेंगे।बता दें की लगभग दो सप्ताह पहले छत्तीसगढ़ के रायपुर-दुर्ग जिले के सीमा क्षेत्र में गौ तस्करी का एक बड़ा मामला सामने आया था।
गौ सेवकों ने कुम्हारी नाका में गोवंशों से भरा एक कंटेनर पकड़ा था जिसमे लगभग 80 गायें बंद थे और लगभग 10 मृत अवस्था में मिली थी। जबकि कई के पैर टूटे हुए थे।