spot_img
Tuesday, April 29, 2025

Raipur News : रायपुर में व्यक्ति की संदिग्ध हालात में मौत, घर में खून से सनी मिली लाश, हत्या की आशंका

Raipur News रायपुर। राजधानी रायपुर के राजा तालाब कुन्द्रा पारा इलाके में एक घर के भीतर खून से लथपथ हालत में एक व्यक्ति की लाश...

Latest Posts

Raipur Nagar Nigam Budget 2024 : बजट से पहले रायपुर मेयर ऐजाज ढेबर ने काली मंदिर में टेका माथा, रायपुर नगर निगम में पेश करेंगे बजट, अंतिम बजट में राजधानीवासियों को मिल सकती है कई सौगातें !

Raipur Nagar Nigam Budget 2024

रायपुर। रायपुर नगर निगम का बजट आज बुधवार को पेश किया जाएगा। महापौर एजाज ढेबर बजट का ब्रीफकेस लेकर निगम की ओर निकल पड़े हैं। इससे पहले उन्होंने आकाशवाणी स्थित काली मंदिर पहुंचकर माथा टेका और आशीर्वाद लिया।

सामान्य सभा में मेयर इस कार्यकाल का अंतिम बजट पेश करेंगे। नगर पालिक निगम रायपुर के सचिवालय नगर पालिक निगम मुख्यालय भवन महात्मा गांधी सदन के सामान्य सभागार में आज 21 फरवरी को बजट पेश किया जाएगा। बैठक में पूर्व सामान्य सम्मिलन की बैठक कार्यवाही की पुष्टि की कार्यवाही की जाएगी।

इसके बाद प्रश्नकाल होगा, जिसमें पार्षदों द्वारा पूछे गए प्रश्नों और उनके जवाब की कार्यवाही होगी। सामान्य सभा में महापौर ऐजाज ढेबर अपना अंतिम बजट पेश करेंगे। ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि राजधानीवासियों को कई बड़ी सौगातें दे सकते हैं। यह 1850 करोड़ रुपए का बजट होगा।

Raipur Nagar Nigam Budget 2024

पिछली बजट के मुकाबले इस बार का बजट करीब 250 करोड़ अधिक का होगा। बताया जा रहा है की इस बार करीब 50 लाख रुपए फायदे का बजटपेश किया जायेगा। पिछली बार के मुकाबले इस बार राजस्व बढ़ाने 358 करोड़ रुपए का लक्ष्य रखा गया है।

बता दें कि प्रश्नकाल के लिए एक घण्टे की अवधि नियमानुसार निर्धारित है। हालांकि नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे, पार्षद अमर बंसलऔर सूर्यकान्त तिवारी ने प्रश्नकाल 2 घंटे किए जाने की मांग की है।

Raipur Nagar Nigam Budget 2024

प्रश्नकाल के बाद नगर निगम रायपुर के वार्षिक बजट वित्त वर्ष 2024-25 की प्रस्तुति होगी। नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर वित्त वर्ष 2024-25 के वार्षिक बजट पर महापौर का अभिभाषण निगम सामान्य सभा की बैठक में प्रस्तुत करेंगे। सामान्य सभा सुबह 11 बजे से शुरू होगी।

Raipur Nagar Nigam Budget 2024

जानिए क्या-क्या मिल सकता है इस बजट में

  • खाउ गली के तर्ज पर यूथ हब का निर्माण। यहां चौपाटी के साथ एंटरटेनमेंट, स्पोर्ट्स जोन होगा।
  • साथ ही यूथ के खुली जगह में पढ़ाई करने की व्यवस्था होगी।
  • महिलाओं के लिए हर जोन में जिम की खोलने की व्यवस्था।
  • खारून नदी के पास पुराने ट्रेन्चिंग ग्राउंड की 29 एकड़ जमीन में आक्सीजोन बनाया जाएगा।
  • शहर में IAS और IPS की तैयारी करने वाले स्टूडेंट के लिए स्टडी की सुविधा ।
  • शहर में 5000 से अधिक दर्शक वाला आर्ट एंड कल्चरल सेंटर ।
  • कुटीर उद्योग और स्वरोजगार से संबंधित योजनाएं।
  • शहर की हरियाली बढ़ाने के लिए योजनाएं।
  • पर्यावरण दुरुस्त हो सके, इसके लिए पीपीपी मोड पर इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने की योजनाएं।
  • तालाब संरक्षित करने के प्रोजेक्ट।
  • आम लोगों को राहत देने स्मार्ट हेल्थ प्रोजेक्ट।
  • मेडिकल वेस्ट को ठिकाने लगाने के लिए योजनाएं।
  • अंडरग्राउंड सीवरेज प्रोजेक्ट, नालों की मरम्मत, डामरीकरण और फुटपाथ का डेवलपमेंट।
  • मच्छर आवारा कुत्तों से निजात की योजनाएं।
  • शहर से नदी में पहुंचकर मिलने वाले नालों के पानी को शुद्ध करने का प्रोजेक्ट।

Raipur Nagar Nigam Budget 2024

MIC सदस्यों द्वारा रखी गयी मांग

  • नगरीय नियोजन एवं भवन अनुज्ञा विभाग के चेयरमैन श्रीकुमार शंकर मेनन ने EWS की खाली जमीन पर खेल मैदान बनाने, सकरी रोड़ का चौड़ीकरण और तालाबों के पास पौध रोपण करने का सुझाव दिया है।
  • खेलकूद एवं युवा कल्याण विभाग के चेयरमैन जितेंद्र अग्रवाल ने महिलाओं के लिए इनडोर जिम खोलने, खेल प्रतियोगिता और खिलाड़ियों के सम्मान करने के लिए बजट में प्रावधान करने सुझाव दिया है।
  • सामान्य प्रशासन एवं विधायी विभाग के चेयरमैन रितेश त्रिपाठी ने अग्रसेन चौक के पास भैसथान में मिनी स्टेडियम, बच्चो के लिए खेल मैदान, हांडीपारा तालाब के सौंदर्यीकरण का सुझाव दिया है।
  • महिला एवं बाल विकास विभाग की चेयरमैन द्रोपती हेमंत पटेल ने आंगनबाड़ी केंद्र बनाने की मांग की है। उन्होंने किराये के मकान और जर्जर हो रहे आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए नए भवन बनाने व रेनोवेशन का सुझाव दिया है।
  • अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति विभाग अध्यक्ष सुंदर जोगी ने सुझाव में कहा है कि शहर को मच्छर मुक्त किया जाए, सिटी बसों की संख्या बढ़ाने और अलग-अलग रूट पर बसें चलाने की मांग रखी है।
  • वित्त,लेखा एवं अंकेक्षण विभाग के चेयरमैन समीर अख्तर ने नगर निगम की आय के स्त्रोत बढ़ाने के साथ आवारा कुत्तों के बधियाकरण और मच्छर उन्मूलन के लिए सुझाव दिया है।
  • लोककर्म विभाग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा ने शादरा चौक से तात्यापारा सड़क चौड़ीकरण करने का सुझाव फिर से रखा है। हालांकि पूर्व बजट में चौड़ीकरण को लेकर सरकार की ओर से बजट भी प्रस्तावित था, लेकिन काम नहीं हो पाया।
  • ज्ञानेश शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार के आने के बाद भी अब तक तात्यापारा सड़क चौड़ीकरण का काम शुरू नहीं हो पाया है। सामान्य सभा में यह मुद्दा फिर से उठेगा। हम सरकार से भी मांग करेंगे कि इस गर्मी में काम फिर से शुरू हो।

प्रश्न काल में लगाए गए ये सवाल 

  • शहर की जनता से जो संपत्ति कर लिया जा रहा है, वह किस नियम के तहत लिया जा रहा है? क्या इसके लिए कोई आदेश जारी किया गया है, स्पष्ट करें ?
  • नगर निगम में संपत्ति कर लेने के नियम को स्पष्ट करें, जिन करदाताओं ने संपत्ति कर 31 मार्च तक जमा नहीं किया है, तो आगामी वित्त वर्ष में किस नियम के तहत अधिभार चक्रवृद्धि ब्याज के साथ जोड़कर डिमांड नोट जारी किया जा रहा है या संपत्ति कर लिया जा रहा है, लिखित में जवाब दें?
  • रायपुर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत आवारा कुत्तों की कितनी संख्या है? अब तक कुल कितने स्ट्रीट डॉग की नसबंदी निगम द्वारा कराई गई? कुत्तों को पकड़ने शहर में निगम ने कितनी गाड़ियां उपलब्ध कराई हैं?
  • निगम क्षेत्र अंतर्गत कितने अवैध कब्जे हैं, उन पर निगम ने आज तक कितने प्रकरणों पर कार्रवाई की है? इसके साथ ही नियमितीकरण के कितने प्रकरण लंबित हैं, उन पर क्या कार्रवाई की गई?
  • निगम रायपुर द्वारा शहर की सफाई व्यवस्था के लिए प्लेसमेंट में कितने कर्मचारी कार्य कर रहे हैं? ये कर्मचारी किन-किन एजेंसियों के माध्यम से कार्य कर रहे हैं? प्लेसमेंट एजेंसी और नगर निगम के बीच हुए अनुबंध के नियम व शर्त क्या है?
  • निगम सीमा क्षेत्र में कितने धन्वंतरि मेडिकल स्टोर्स खोले गए हैं? दुकानों के लिए निकाले गए टेंडर की जानकारी, आवंटन और संचालन के नियम की जानकारी दें?
  • कोविड काल में चौराहों पर महिलाओं की टीम द्वारा नगर निगम के नाम पर चालान रसीद काटकर शुल्क वसूल किया गया। चालान से कुल कितनी आय नगर निगम को प्राप्त हुई, जोनवार जानकारी प्रदान करें? इस राशि को किस कार्य में खर्च किया गया बताएं?
  • कबीर नगर रामनगर चौक से दिशा कालेज तक नाला निर्माण कार्य के लिए कई बार भूमि पूजन किया गया, अभी तक इस कार्य को प्राथमिकता क्यों नहीं दी जा रही है?
  • आवासीय और व्यवसायिक भवनों से संपत्ति कर के साथ किन-किन मदों में राशि लिये जाने का प्रावधान है? संपत्ति कर की वसूली में कर के अधिभार छूट का प्रावधान है, हां तो कब से और कितना?
  • नगर निगम सीमा के अंतर्गत बने हुए सामुदायिक भवनों पर अधिकारिता किनकी रहती है? क्या बिना जन प्रतिनिधियों की जानकारी के गरीब व मध्य वर्गीय परिवार के लिये बनाए गए सामुदायिक भवनों को किसी संस्था को आवंटित किया जा सकता है?

Raipur Nagar Nigam Budget 2024

रायपुर नगर निगम बजट वर्ष वार

2023-24: 1 हजार 608 करोड़
2022-23: 1 हजार 476 करोड़, 6 लाख, 60 हजार
2021-22: 1 हजार 476 करोड़ 73 लाख 92 हजार
2020-2021: 2 हजार 255 करोड़ 30 लाख 21 हजार

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.