Raipur Nagar Nigam
रायपुर। राजधानी रायपुर में हाल ही में दो दर्दनाक हादसों ने पूरे शहर को झकझोर दिया है। पहली घटना छत्तीसगढ़ नगर के शीतला मंदिर के पास हुई, जहां पेयजल पाइपलाइन बिछाने के लिए खोदे गए एक गड्ढे में गिरने से एक मासूम बच्चे की मौत हो गई। यह गड्ढा सुरक्षा के किसी भी मानक का पालन किए बिना खुला छोड़ दिया गया था, जिससे यह दुर्घटना हुई।
इस घटना के सामने आने के बाद नगर निगम के आयुक्त विश्वदीप ने त्वरित एक्शन लेते हुए ज़िम्मेदार अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया। नोटिस नगर निगम ज़ोन 6 के जोन कमिश्नर हितेंद्र यादव, कार्यपालन अभियंता अतुल चोपड़ा, सहायक अभियंता आशीष श्रीवास्तव, उप अभियंता हिमांशु चंद्राकर और जल कार्य के ठेकेदार कमल रात्रे को भेजा गया है। इन सभी से 24 घंटे के भीतर लिखित जवाब मांगा गया है कि यह लापरवाही कैसे हुई।
Raipur Nagar Nigam
इसी दिन एक और हादसा गुलमोहर पार्क पीएमवाय कॉलोनी में घटित हुआ, जहां एक बच्चा खुले सैप्टिक टैंक में गिर गया और उसकी भी मौके पर ही मौत हो गई। इस मामले में भी नगर निगम ने गंभीर रुख अपनाते हुए ज़ोन 7 के अधिकारियों को नोटिस जारी किया है। इसमें सहायक अभियंता योगेश यादव, उप अभियंता अंकिता अग्रवाल और ठेकेदार मधुसूदन अग्रवाल से जवाब तलब किया गया है।
इन दोनों घटनाओं के बाद आयुक्त ने सख्त निर्देश जारी करते हुए सभी ज़ोन अधिकारियों को स्पष्ट रूप से कहा है कि पेयजल या अन्य किसी भी प्रकार के कार्य के लिए यदि खुदाई की जाए, तो कार्य पूर्ण होते ही तुरंत गड्ढों को भरा जाए। साथ ही वहां सुरक्षा घेरा और लाल झंडी जैसी चेतावनी व्यवस्था भी अनिवार्य रूप से की जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।
इन दोनों हादसों ने यह स्पष्ट कर दिया है कि नगर निगम के कार्यों में कई स्तरों पर लापरवाही बरती जा रही है। अब देखना यह होगा कि इन नोटिसों के बाद प्रशासनिक कार्रवाई कितनी प्रभावी साबित होती है और क्या भविष्य में मासूमों की सुरक्षा के लिए कोई ठोस कदम उठाए जाते हैं या नहीं।
read more – Hubballi Girl Death : हुबली में 5 साल की बच्ची की हत्या के आरोपी का एनकाउंटर, बिहार का रहने वाला था आरोपी