Raipur Municipal Corporation
रायपुर। राजधानी रायपुर नगर निगम के नव-निर्वाचित परिषद के शपथ ग्रहण की तारीख तय कर ली गई है। 27 फरवरी को यह समारोह आयोजित होने की संभावना है, जिसकी आधिकारिक घोषणा जल्द की जाएगी। नगर निगम प्रशासन कार्यक्रम की तैयारियों में जुटा हुआ है।
शपथ ग्रहण समारोह रायपुर के दीनदयाल ऑडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा, जहां नवनिर्वाचित महापौर मीनल चौबे और सभी 70 वार्ड पार्षद शपथ लेंगे। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को भी आमंत्रित किया जा रहा है। जबकि विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह इसकी अध्यक्षता करेंगे। इसके अलावा, रायपुर के चारों विधायक, सांसद और पार्टी-संगठन के प्रमुख नेता भी इस भव्य आयोजन में शामिल होंगे।
Raipur Municipal Corporation
बता दें कि 15 साल बाद भारतीय जनता पार्टी की नगर निगम में वापसी के चलते यह समारोह खासा महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इसमें रायपुर के चारों विधायक, सांसद और पार्टी-संगठन के वरिष्ठ नेता भी शिरकत करेंगे। रायपुर नगर निगम में नवनिर्वाचित महापौर और पार्षदों के शपथ ग्रहण के बाद पहली सामान्य सभा आयोजित होगी, जिसमें सभापति का चुनाव पार्षदों द्वारा किया जाएगा।
सभापति पद के दावेदार
- सूर्यकांत राठौर – 5वीं बार पार्षद बने हैं, पूर्व में नेता प्रतिपक्ष भी रह चुके हैं। निगम के सीनियर पार्षद होने के साथ-साथ उनकी प्रशासनिक पकड़ मजबूत मानी जाती है।
- मनोज वर्मा – पिछले कार्यकाल में उपनेता प्रतिपक्ष रह चुके हैं और इस बार सभापति पद के लिए प्रमुख दावेदार हैं।
मेयर इन काउंसिल (MIC) की नियुक्ति
महापौर मीनल चौबे शपथ ग्रहण के बाद 14 MIC सदस्यों की नियुक्ति करेंगी, जो विभिन्न विभागों की जिम्मेदारी संभालेंगे।
Raipur Municipal Corporation
MIC के संभावित दावेदार:
- सरिता आकाश दुबे, दीपक जायसवाल – पिछली परिषद में सत्ता पक्ष पर तीखे सवाल उठाए थे और इनका प्रदर्शन प्रभावशाली रहा।
- साधना प्रमोद साहू, गज्जू साहू, गोपेश साहू, अमर गिदवानी, गायत्री सुनील चंद्राकर, रामहिन कुर्रे, अवतार बागल, आशु चंद्रवंशी, संतोष साहू – नए और अनुभवी पार्षदों के संतुलन को ध्यान में रखते हुए इनका नाम MIC की रेस में शामिल है।
नेता प्रतिपक्ष की दौड़ में ये नाम आगे
इस बार कांग्रेस से सिर्फ 7 पार्षद निर्वाचित हुए हैं, जिनमें 2 पुरुष और 5 महिलाएं हैं। पार्षद दल के नेता पद के लिए ये नाम चर्चा में हैं:
- संदीप साहू – तीन बार के पार्षद
- शेख मुशीर – पहली बार पार्षद बने हैं लेकिन नाम प्रमुखता से उभर रहा है।
प्रशासक का कार्यकाल होगा समाप्त
फिलहाल रायपुर समेत 10 नगर निगमों में कलेक्टर प्रशासक के रूप में कार्यरत हैं, लेकिन शपथ ग्रहण के दिन से यह भूमिका समाप्त हो जाएगी, और चुनी हुई जनप्रतिनिधि सरकार नगर निगम का संचालन करेगी।