Raipur Municipal Corporation
रायपुर। राजधानी रायपुर के नगर निगम की सामान्य सभा आज सुबह 11 बजे से नगर निगम मुख्यालय भवन महात्मा गांधी सदन में शुरू की गई। आपको बता दें कि यह वर्तमान कार्यकाल की अंतिम सामान्य सभा है और इसके बाद नगर निगम की चुनावी प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, इसलिए इस सभा में गर्मागर्मी होने की संभावना है।
वहीं सामान्य सभा के पहले भाजपा पार्षदों ने जमकर हंगामा किया। भाजपा पार्षद मेट्रो ट्रेन से जुड़े प्रश्नों को एजेंडा से हटाने के विरोध में जवाब दो के नारे के साथ एमओयू का विशाल बोर्ड लेकर पहुँचे थे। बताया जा रहा यही कि सामान्य सभा में कुल 32 एजेंडों पर चर्चा होगी। जिसमें 15 पार्षदों ने 30 सवाल प्रस्तुत किए हैं। यह महापौर एजाज ढेबर और कांग्रेस परिषद की अंतिम आम सभा है।
Raipur Municipal Corporation
इसके साथ ही सभा में निर्माण कार्य, ई-बस खरीदी, रोड स्वीपिंग मशीन जैसे विषयों पर हंगामे की संभावना है। हालांकि, विपक्षी पार्षद इन एजेंडों के माध्यम से महापौर और उनकी परिषद पर सवाल उठाने और उन्हें घेरने की तैयारी में हैं। वहीं कुछ प्रस्ताव ऐसे भी हैं, जिन पर पक्ष और विपक्ष के बीच गहन चर्चा और हंगामे की संभावना जताई जा रही है।
वहीं सभापति प्रमोद दुबे ने सामान्य सभा के दौरान बार-बार डायस पर चढ़ने और सदन की कार्यवाही नहीं होने देने पर मृत्युंजय दुबे समेत 6 से ज्यादा भाजपा पार्षदों को 10 मिनट के लिए निलंबित कर दिया गया है। भाजपा-कंग्रेस पार्षद आमने सामने हुए सभापति की आसंदी के सामने आकर दोनों पार्षद दल के नारेबाजी कर रहे हैं।
read more – Tirupati Laddu Controversy : तिरुपति लड्डू विवाद पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, नई SIT बनाने का दिया आदेश