Raipur Mayor Ejaz Dhebar
रायपुर। राजधानी के प्रथम नागरिक महापौर एजाज ढेबर की कल यानी सोमवार की रात करीब 9 बजे अचानक तबियत बिगड़ने से उन्हें सिविल लाइंस के फरिश्ता नर्सिंग होम में भर्ती करवाया गया। सूत्रों के अनुसार सांस लेने में तकलीफ होने एवं हाई ब्लड प्रेशर की शिकायत की वजह से उनके निवास से नर्सिंग होम में पहुंचाया गया।
जहां उनका ईलाज रायपुर के सीनियर कार्डियोलाजिस्ट डा. ए फरिश्ता कर रहे है। जहां उनका चेकउप चल रहा मगर उनको डॉक्टरों की निगरानी में रखना जरुरी। फ़िलहाल महापौर ढेबर की हालत अभी स्थिर और वो खतरे से बाहर है।
खबरो के मुताबिक महापौर ढेबर लोगों से मिल रहे थे, तभी अचानक उनकी तबियत बिगड़ने लगी, जिसके बाद वहा मौजूद लोगो ने आनन फानन में उपचार के लिए अस्पताल ले गए।
जहां डा. फरिश्ता ने प्रारंभिक जांच के बाद एजाज ढेबर को आईसीयू में भर्ती किया। डा. ने कहा कि मेयर ढेबर को आब्जर्वेशन में रखने की जरूरत है। ब्लड प्रेशर और ईसीजी के बाद इससे संबंधित ट्रीटमेंट शुरू किया गया।