spot_img
Thursday, May 1, 2025

Jashpur Crime : एकतरफा प्यार का खूनी अंजाम, नवविवाहिता पर चाकू से हमला, 29 टांकों के बाद जिंदगी की जंग लड़ रही दुल्हन

Jashpur Crime जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक सनकी युवक ने एकतरफा प्यार में...

Latest Posts

Raipur Jungle Safari : प्लास्टिक फ्री होगा जंगल सफारी, 18 अगस्त से प्लास्टिक पैकेजिंग सामानों पर रोक, छत्तीसगढ़ सरकार ने आदेश किया जारी….

Raipur Jungle Safari

सरस्वती, रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित जगंल सफारी अब पूरी तरह से प्लास्टिक मुक्त होगा। इसको लेकर प्रदेश सरकार ने आदेश जारी कर दिया हैं। आज 18 अगस्त को यह नियम लागू किया जा रहा हैं।

read more – Champai Soren : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन आज 22 विधायकों के साथ बीजेपी में हो सकते है शामिल, सियासी गलियारों में हलचल

दरअसल, वन मंत्री केदार कश्यप ने जंगल सफारी को प्लास्टिक मुक्त बनाने के और वन्यजीव मुख्य वन संरक्षक सुधीर अग्रवाल ने इसको लेकर अधिकारियों को आदेश जारी कर दिए हैं। पर्यटक अब जंगल सफारी के अंदर कोई भी प्लास्टिक का सामान नही ले जा पाएंगे। पर्यटकों के बैग गेट पर ही चेक किया जाएगा।

पर्यावरण को प्लास्टिक मुक्त बनाना
जंगल सफारी को प्लास्टिक मुक्त बनाने और पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए सरकार के द्वारा यह महत्तवपूर्ण कदम उठाया जा रहा हैं। छत्तीसगढ़ का यह ऐसा पहला स्थान होगा जहां प्लास्टिक को पूरी तरह से बैन किया जा रहा हैं।

Raipur Jungle Safari

प्लास्टिक पैकेजिंग की समानों पर रोक
धम्मशिल गणवीर जो जंगल सफारी के निदेशक हैं उन्होंने बताया कि जंगल सफारी के अंदर प्लास्टिक पैकेजिंग की सभी वस्तुओं पर रोक दी जा रही हैं अब पर्यटक प्लास्टिक से बने समानों को भी नही कर खरीद पाएगें इनके उत्पादों की ब्रिक्री पर प्रतिबंध होगी।

रिसाइकल, रियूज और रिड्यूस जोर
वहीं प्लास्टिक के पर्यावरण पर प्रभाव को लेकर पर्यटकों को जागरूक किया जा रहा है। रिसाइकल, रियूज और रिड्यूस के उपायों के माध्यम से जलवायु परिवर्तन से निपटने के प्रयास किए जा रहे हैं। इस प्रकार हम पर्यावरण की रक्षा और स्थिरता सुनिश्चित कर सकते हैं।

बता दें कि, जंगल सफारी में प्रतिदिन 500-600 पर्यटक आते हैं। माह के हर शनिवार और रविवार को यह संख्या बढ़ जाती है, जबकि त्योहारों के समय 1000 से भी अधिक पर्यटक पहुंचते हैं। आम जनता के लिए जंगल सफारी हर सोमवार को बंद रहेगी। मंगलवार से रविवार तक, यह सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक खुली रहेगी।

read more – Devendra Yadav Arrested : बलौदाबाजार हिंसा मामले में कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव को 20 अगस्त तक भेजा गया रायपुर सेंट्रल जेल, पुलिस-समर्थकों में झड़प

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.