RAIPUR JAIL
रायपुर। चुनाव के पहले प्रदेश में एक बार फिर घोटाले की जांच ने रफ्तार पकड़ी है। ACB की टीम सेंट्रल जेल पहुंच कर जेल में बंद कोयला और शराब समेत महादेव सट्टा ऐप मामले में बंद आरोपियों से आज दूसरे दिन भी पूछताछ करेगी। मिली जानकारी के अनुसार ACB की टीम सुबह ही रायपुर सेंट्रल जेल पहुंची।
उनके पास पूछताछ के लिए लंबी लिस्ट थी। स्पेशल कोर्ट से मिली अनुमति के बाद टीम आरोपियों से पूछताछ कर रही है। ACB की टीम को 29 से 2 अप्रैल तक पूछताछ करने की अनुमति मिली है। टीम जेल से छूटे कई आरोपियों से भी पूछताछ कर सकती है। कल के बाद रायपुर सेंट्रल जेल की सुरक्षा बढ़ाई गई।
RAIPUR JAIL
पूछताछ के लिए अधिकारियों ने 50 से ज्यादा सवालों की लिस्ट तैयार की थी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जेल में बंद शराब घोटाले मामले में अरविंद सिंह, महादेव सट्टा एप में असीम दास, भीम यादव, सतीश चंद्राकर और कोयला घोटाले मामले में समीर बिश्नोई, सूर्यकान्त तिवारी, शिवशंकर नाग और नायर से पूछताछ की गयी है।