Raipur Ganesh Utsav 2025: रायपुर | देश सहित प्रदेश में गणेश उत्सव की धूम देखने के लिए मिल रहा है। प्रदेश में बप्पा अनेकों स्वरूप विराजित किए गए हैं। प्रदेश की राजधानी इस बार गणेश उत्सव के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है। वजह इसलिए भी कह सकते हैं क्योंकि इस बार मंगल मूर्ति के साथ-साथ गणपति जी की बाल गणेश स्वरूप ज्यादातर विराजित किए गए हैं।


Raipur Ganesh Utsav 2025: विगत दो वर्षों से रायपुर का लाखे नगर एकता गणेश उत्सव समिति के द्वारा बप्पा की बाल गणेश स्वरूप विराजित किए जाते हैं। इस बार वहां जरा हटके मूर्ति विराजित की गई है जो कि चर्चा का विषय बना हुआ है। देश मे ऐसा पहला गणेश जी की मूर्ति है जो कि लोगों को निहारते हुए नज़र आ रहा है।


Raipur Ganesh Utsav 2025: यह मूर्ति न केवल राजधानी बल्कि अन्य जिले और प्रदेशों में भी चर्चा का विषय बना हुआ है। रोजाना हज़ारों की संख्या में लोग इसे देखने और बप्पा के साथ सेल्फी लेने की होड़ मची हुई है… वही रायपुर के ही रामसागर पारा में बप्पा की मंगल स्वरूप मूर्ति विराजित किया गया है। इसके अलावा चंदन की लकड़ी से बनी मूर्ति , फूल चौक में बालगणेशा आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।


Raipur Ganesh Utsav 2025: गणेश उत्सव को 6 दिवस पूर्ण हो गए हैं ऐसे में लोगों का उत्साह कम होने का नाम नहीं ले रहा है। रोजाना राजधानी में माहौल बेहद उम्दा नजर आ रहा है। शाम होते ही लोग अपने घरों से निकलकर गणेश जी का दर्शन करने के लिए पंडाल तक पहुंच रहे हैं। ऐसे में अब कुछ दिन बाकी है और फिर बप्पा को विदाई भी दी जानी है , प्रदेश की राजधानी में भव्य तरीके से झांकी भी बेहद विख्यात है इसका भी लोगों को बेसब्री से इंतजार है…




