रायपुर। Raipur Drug Smuggling: राजधानी में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। ड्रग तस्करी के एक अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए रायपुर पुलिस ने 9 तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक अंतरराष्ट्रीय आरोपी भी शामिल है। मामले का खुलासा एसएसपी रायपुर प्रशांत अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए किया।
पाकिस्तान से होती थी ड्रग्स की आपूर्ति
Raipur Drug Smuggling: गिरफ्तार आरोपियों में मुख्य तस्कर लवजीत सिंह उर्फ बंटी, पंजाब का रहने वाला है, जो पाकिस्तान के रास्ते ड्रग्स मंगवाकर देशभर में सप्लाई करता था। पूछताछ में सामने आया कि व्हाट्सएप के माध्यम से ड्रग्स की डीलिंग होती थी।
1 करोड़ की हेरोइन जब्त
Raipur Drug Smuggling: पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 412 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) जब्त की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 1 करोड़ रुपये से अधिक आंकी जा रही है। यह ड्रग्स रायपुर के कमल विहार स्थित एक मकान से बरामद की गई, जिसे तस्करों ने ड्रग्स हब में तब्दील कर रखा था।
Bageshwar Dham Controversy: बागेश्वर धाम को महिला तस्करी से जोड़ने पर विवाद, लखनऊ के प्रोफेसर रविकांत पर छतरपुर में FIR दर्ज
छत्तीसगढ़ के युवाओं से जुड़ा था नेटवर्क
Raipur Drug Smuggling: गिरफ्तार तस्करों में छत्तीसगढ़ के 8 युवक शामिल हैं, जो सुमित श्रीवास्तव नामक व्यक्ति के जरिए स्थानीय स्तर पर सप्लाई नेटवर्क चला रहे थे। सुमित इस रैकेट का मुख्य सप्लायर बताया जा रहा है।
करोड़ों के बैंक ट्रांजैक्शन और म्यूल अकाउंट
Raipur Drug Smuggling: जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपियों के बैंक खातों में करोड़ों रुपये के संदिग्ध ट्रांजैक्शन हुए हैं। फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन के लिए ये लोग ‘म्यूल अकाउंट्स’ का इस्तेमाल करते थे, ताकि ट्रेस न हो सके।