Raipur Double Murder
रायपुर। राजधानी रायपुर में न्यू ईयर से पहले डबल मर्डर से इलाके में सनसनी फ़ैल गयी है। खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक रायपुर के चंगोराभांटा इलाके में दो युवकों की पत्थर से मारकर हत्या कर दी गई।
मृतकों की पहचान कृष्णा यादव और सचिन बडोले के रूप में की गई है। डीडी नगर थाना पुलिस ने हत्या के मामले में छह आरोपियों को हिरासत में लिया है।
Raipur Double Murder
वहीं कुछ दूर में उसी मोहल्ले के 6 अन्य लोग भी ठंड से बचने के लिए आग जलाकर उसे तापने के लिए बैठे थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया।
जिसके बाद 6 लोगों ने मिलकर कृष्णा यादव और सचिन बड़ोले के साथ अश्लील गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। वहीं विवाद में लाठी डंडे से दो युवकों को बुरी तरह से पीटा कि उनकी मौत हो गई।
Raipur Double Murder
मृतकों की उम्र 25 से 30 साल के बीच बताई जा रही है। सूचना मिलने पर आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक की टीम को भी बुलाया गया। सबूत जुटाए जा रहे हैं।
क्राइम ब्रांच की टीम ने निशानदेही पर छह आरोपियों को हिरासत में लिया है। मामला डीडी नगर थाना क्षेत्र का है।