AB News

RAIPUR CRIME : रायपुर में पेड़ पर दुपट्टे के सहारे लटकती मिली अज्ञात युवती की लाश, हत्या की आशंका, इलाके में मचा हड़कंप

RAIPUR CRIME

रायपुर। राजधानी रायपुर के अभनपुर क्षेत्र में एक युवती की लाश पेड़ पर लटकती हुई मिली है। अज्ञात युवती की लाश को देखकर इलाके में हडकंप मच गया है। इसे हत्या की भी आशंका बताई जा रही है। सुचना मिलते ही पुलिस घटनस्थल पर पहुंच कर लाश को पंचनामा के लिए मर्चुरी में भिजवा दिया।

अभनपुर पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। अभी तक मृत युवती की शिनाख्त नहीं हो पाई है। वहीं घटना का वजह भी सामने नहीं आया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। यह मामला अभनपुर क्षेत्र का है, जहां ग्राम चंडी के कोपेडीह खार के पास एक युवती की लाश पेड़ पर लटकते हुई मिली।

READ MORE – PROGRAM OF VISHNUDEO SAI : सीएम विष्णुदेव साय आज बाबा बैद्यनाथ के करेंगे दर्शन, देवघर और दुमका में लेंगे बैठक

RAIPUR CRIME

बबुल के पेड़ में दुपट्टे के सहारे फंदे पर लटकती अज्ञात युवती की लाश पर राहगीरों की नजर पड़ी। इस दौरान इलाके में हडकंप मच गया। देखते ही देखते आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। वहीं इसे हत्या की भी आशंका जताई जा रही है। मृत युवती के परिजनों की तलाश की जा रही है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद मौत की वजह सामने आएगी। संभावना जताई जा है कि युवती आसपास के ही किसी गांव की रहने वाली है।

READ MORE – YOUTH CONGRESS : युवा कांग्रेस करेगी आज सीएम हाउस का घेराव, रोजगार दो अभियान के तहत जुटेंगे हजारो कार्यकर्ता, मुख्यमंत्री निवास जाने वाले सभी पर लगे बैरिकेट्स

 

Exit mobile version