spot_img
Tuesday, October 14, 2025

Big Blow : नक्सल संगठन को बड़ा झटका…! सीसी सदस्य सोनू दादा सहित 60 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

कांकेर, 14 अक्टूबर। Big Blow : गढ़चिरौली में नक्सलियों के खिलाफ पुलिस को अब तक का सबसे बड़ा सफलता मिली है। खबर है कि...

Latest Posts

Raipur Crime News : रायपुर में सराफा कारोबारी की पत्नी का शव फांसी पर लटका मिला, 5 दिन पहले बेटे की मौत, हत्या या आत्महत्या?

Raipur Crime News

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के सदर बाजार इलाके में रविवार सुबह एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जहां शहर के जाने-माने सराफा कारोबारी प्रवाल सोनी की पत्नी सोना सोनी (42 वर्ष) का शव उनके घर की तीसरी मंजिल स्थित स्टोर रूम में फांसी के फंदे से लटका मिला। यह घटना इसलिए और ज्यादा रहस्यमय हो गई है क्योंकि महज पांच दिन पहले ही उनके 12 वर्षीय बेटे उदय की मौत भी संदिग्ध परिस्थितियों में हो चुकी थी।

READ MORE – Saharsa News : सहरसा में हल्की बारिश बनी आफत, वार्ड 41 में जलजमाव से हाहाकार, विकास के दावों पर सवाल!!!!

सुसाइड नोट में बेटे के पास जाने की बात

मृतका के पास से एक पेज का सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें उन्होंने अपने छोटे बेटे की मौत का जिक्र करते हुए लिखा, “उदय, मैं भी तुम्हारे पास आ रही हूं।” इस नोट से यह प्रतीत होता है कि महिला ने आत्महत्या की, लेकिन मायके पक्ष ने इस पर गहरा संदेह जताया है।

Raipur Crime News

फंदे की ऊंचाई और कमरे की हालत से बढ़ा शक

मृतका के भाई डॉ. गौरव सोनी का कहना है कि फंदा जिस लकड़ी की बल्ली से बांधा गया था, वह काफी ऊंचाई पर थी, जहां बिना सीढ़ी या सहारे के चढ़ना संभव नहीं था। इतना ही नहीं, कमरे में हर ओर धूल की मोटी परत जमी थी, लेकिन वहां कोई भी चीज़ हिली-डुली नहीं थी, जिससे यह आशंका और गहराती है कि महिला को जानबूझकर वहां लटकाया गया है।

बेटे की मौत भी रहस्यमय, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट लंबित

सोना के बेटे उदय की मौत को पहले फूड प्वाइजनिंग बताया गया था, लेकिन उसका चेहरा पूरी तरह नीला पड़ा हुआ था, जिससे परिवार को जहर देने का शक है। अभी तक बच्चे की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट नहीं आई है, जिससे उसकी मौत की असल वजह सामने नहीं आ पाई है।

Raipur Crime News

तंत्र-मंत्र और तांत्रिक की भूमिका पर सवाल

मृतका के भाई और अन्य परिजनों ने यह भी आरोप लगाया है कि सोना के ससुराल वालों का किसी तांत्रिक से संपर्क था, जो अक्सर उनके घर आता-जाता था। परिजनों का दावा है कि महिला की मौत से दो दिन पहले उसे 50 हजार रुपये नकद दिए गए थे, जिससे उन्हें यह आशंका है कि तंत्र-मंत्र या कोई साजिश के तहत महिला और उसके बेटे की जान ली गई है।

पति पर भी लगाया गया मानसिक प्रताड़ना का आरोप

परिजनों ने यह भी बताया कि सोना की शादी वर्ष 2007 में प्रवाल सोनी से हुई थी, और शादी के बाद से ही उसके पति द्वारा शराब पीकर विवाद करना, मानसिक प्रताड़ना देना आम बात थी। इस कारण पारिवारिक कलह भी लगातार चल रही थी।

Raipur Crime News

पुलिस ने शुरू की जांच, सभी पहलुओं पर पड़ताल

मामले की जांच कर रही कोतवाली थाना पुलिस ने बताया है कि यह हत्या है या आत्महत्या, इसका खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और सुसाइड नोट की हैंडराइटिंग जांच के बाद ही हो सकेगा। महिला का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और हत्या व आत्महत्या दोनों एंगल से जांच जारी है।

तो वहीं एक ही परिवार में महज पांच दिनों के भीतर मां-बेटे की मौत ने पूरे शहर को हिला कर रख दिया है। जहां एक ओर सुसाइड नोट आत्महत्या की ओर इशारा करता है, वहीं परिजन इसे एक सोची-समझी साजिश बता रहे हैं। अब सारी निगाहें पुलिस जांच और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट पर टिकी हैं, जो इस गुत्थी को सुलझा सकती है।

READ MORE – Chhattisgarh Weather : छत्तीसगढ़ में मानसून की दस्तक, बारिश, तेज़ हवाओं और गरज-चमक का अलर्ट जारी!!!!

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.