Raipur Crime News
रायपुर। रायपुर के गंज थाना इलाके के एक होटल के कमरे में बिहार की रहने वाली एक युवती की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। युवती की मौत कैसे हुई इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा। गंज पुलिस के अनुसार युवती अपनी सहेली के साथ तीन दिन पहले होटल में कमरा बुक करवाकर रह रही थी। युवती किस कारण से रायपुर आई थी? इसकी जांच की जा रही है। युवती की पहचान बिहार, नालंदा निवासी 31 वर्षीया जोया खातून के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के मुताबिक, बिहार के नालंदा निवासी जोया खातून 8 मार्च को अपनी एक सहेली के साथ नहर पारा स्थित ओयो होटल रिलैक्स में आकर रुकी थी। सोमवार देर रात पुलिस को सूचना मिली कि युवती की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है। उसके मुंह से खून निकला हुआ था। वहीं पास में शराब की बोतल और सिगरेट के पैकेट भी बरामद हुए हैं।
READ MORE – ARTICLE 370 : छत्तीसगढ़ के राज्यपाल ने गणमान्य नागरिकों के साथ देखी ऐतिहासिक फिल्म आर्टिकल 370
घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने युवती के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। रात काफी होने के कारण होटल का कमरा सील कर दिया। अगले दिन मंगलवार सुबह फोरेंसिक टीम कमरे की जांच के लिए होटल पहुंची। पुलिस ने इसकी जानकारी मृत युवती के परिजनों दे दी है।
Raipur Crime News
बताया जा रहा है कि जोया की सहेली कोलकाता की रहने वाली है। उसके जाने के बाद जब सोमवार को दिन भर जोया कमरे से बाहर नहीं दिखी तो होटल स्टाफ ने दरवाजा खटखटाया। दरवाजा अंदर से बंद था। काफी कोशिश के बाद दरवाजा खुला तो अंदर जोया का शव पड़ा मिला।
पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि जोया ने अपनी सहेली से पेट दर्द की शिकायत की थी। उसने सुबह से कुछ खाया भी नहीं था। आशंका जताई जा रही है कि युवती की मौत अधिक शराब पीने की वजह से हुई होगी। परिजनों से पूछताछ के बाद ही युवती के रायपुर आने की वजह का पता चल पायेगा।
READ MORE – MANENDRAGARH-CHIRMIRI CRIME : थप्पड़ मारने से कर दिया हत्या, दो दिन पहले ही हुई थी हत्या