AB News

RAIPUR CRIME NEWS : छोटा पैकेट बड़ा धमाका, बीकॉम में पढ़ने वाले लड़के ने 06 राज्यों में किए 30 फ्रॉड, शेयर में रायपुर के डाक्टर से 3 करोड़ की ठगी

RAIPUR CRIME NEWS

रायपुर। छत्तीसगढ़ समेत देशभर में लोग शेयर में काफी पैसा लगा रहे हैं, जिसके कारण से शेयर ट्रेडिंग में बड़े सायबर ठग भी सक्रिय हुए हैं। ऐसा ही एक ठगी का मामला छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर का एक डाक्टर शिकार हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक साइबर ठग ने डाक्टर को शेयर ट्रेडिंग का झांसा देकर 2.92 करोड़ रुपए ठगे थे, जिसकी रिपोर्ट हाल में की गई थी।

रायपुर साइबर पुलिस ने बैंक खाते और मोबाइल नंबर के आधार पर ठग को ट्रैक कर राजस्थान के झालावाड़ जिले के एक गांव से गिरफ्तार कर लिया है। जिसके बाद साइबर पुलिस और क्राइम ब्रांच ने उससे पूछताछ शुरू की तो पता चला कि युवक की उम्र महज 24 साल है।

READ MORE – Gurmeet Ram Rahim : एक बार फिर 21 दिन के फरलो पर बहार आया गुरमीत राम रहीम, बागपत बरनावा आश्रम में बिताएंगे समय, हरियाणा सरकार ने दी मंजूरी

वही आरोपी अवधेेश नागर छह से ज्यादा राज्यों में वांटेड है और उसके खिलाफ देशभर के 30 अलग-अलग थानों में शेयर ट्रेडिंग के नाम पर ठगी के मामले भी दर्ज हैं। अब तक उसके 20 से ज्यादा खातों का पता चल गया है, जिसमें वह शेयर ट्रेडिंग का झांसा देकर पैसे जमा करवाता था। आरोपी युवक के सभी खाते सील किए जा रहे हैं और इस ठगराज को गिरफ्तार कर रायपुर लाया गया है।

RAIPUR CRIME NEWS

वही ठगी का शिकार हुए डाक्टर रायपुर के अशोका रतन के रहनेवाले हैं और कुछ दिन से शेयर में रुचि ले रहे थे। जिस कारण से वे अवधेश नागर के झांसे में आए और कुछ ही महीनों में ज्यादा मुनाफा कमाने के चक्कर में 2.92 करोड़ रुपए गंवा बैठे। पैसे ट्रांसफर होने के बाद से नागर ने उनसे संपर्क तोड़ लिया था, जिसके बाद डाक्टर को लगा की वो ठगी का शिकार हो गए है फिर उन्होंने ने ठगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई।

ठगी का यह मामला बड़ा और गंभीर था, इसलिए साइबर सेल को सीधे ही इसकी जांच का काम सौंप दिया गया। रायपुर रेंज की साइबर टीम ने जांच शुरू करते हुए तकनीकी साक्ष्य इकट्ठा किए। नागर और उसके साथी ठगों द्वारा इस्तेमाल किए गए मोबाइल नंबर और बैंक खातों का डीटेल लिया गया। साइबर पुलिस ने आरोपियों की ट्रैकिंग शुरू की, तब खुलासा हुआ आरोपी युवक ने पते बदल-बदलकर पूरे राजस्थान में कई बैंकों में दर्जनों खाते खुलवा रखे हैं।

RAIPUR CRIME NEWS

जिसमे उसके साथ और भी लोग शामिल हैं, जिनकी मदद से वह लोगों से आई रकम को ट्रांसफर करने के बाद निकलवाता रहा था। कुछ दिन में ही जगह बदलने वाले नागर को सायबर पुलिस ने झालावाड़ की खानपुर तहसील के एक गांव में घेरकर पकड़ लिया। उसके खातों की जांच की गई, तब पता चला कि इन खाता नंबरों पर 6 राज्यों में 30 से ज्यादा ठगी के केस रजिस्टर हैं।

अवधेश नागर को रायपुर लाकर सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। वही आईजी अमरेश मिश्रा ने एडवायजरी जारी की है कि वाट्सएप समेत किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर ट्रेडिंग के नाम पर जो मैसेज भेजे जा रहे हैं, उन्हें क्लिक करने से पहले अच्छी तरह से जांच पड़ताल कर कोई कदम उठाये।

READ MORE – Mexico Ancient Pyramid Collapsed : मैक्सिको में तूफान के कारण 2 प्राचीन पिरामिड ढहे, मानव बलि के लिए किया जाता था इस्तेमाल, प्योरपेचा जनजाति ने बताया विनाश का कारण

Exit mobile version