Raipur Crime
रायपुर। यूं तो इन दिनों छत्तीसगढ़ में अपराध का ग्राफ बढ़ने लगा है। आए दिन प्रदेश में अपराध की धटना घटित हो रही है। को कानून वयवस्था पर एक सवालिया निशान भी खड़ा कर रही है। ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के कलर्स मॉल का बताया जा रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक कलर्स मॉल के पास सन एंड सन बिल्डर कंपनी की अंडर कंस्ट्रक्शन साइट पर संदिग्ध परिस्थिति में एक युवती की सड़ी-गली हुई लाश मिली है। हालांकि युवती की पहचान अभी नहीं हो सकी है। युवती की उम्र करीब 25 से 30 वर्ष के करीब बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस ने इस पूरे मामले में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। बता दें कि यह घटना राजधानी रायपुर के पॉश इलाके की है।
Raipur Crime
युवती का शव एक अंडर कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग में मिला है। कुत्ते जब शव के अंग को पकड़कर सड़क पर दौड़े तब लोगों की नजर उस पर पड़ी। पुलिस ने मौके पर जाकर देखा तो वहीं पास में एक इंसान की खोपड़ी पड़ी हुई थी। यह पूरा मामला राजेंद्र नगर थाना इलाके का है।
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस जब बिल्डिंग के अंदर घुसी। तो अंदर ढेर सारा मलबा पड़ा हुआ था। जिसमे से तेज बदबू आ रही थी। मलबा हटाकर देखा गया तो अंदर एक लड़की की लाश अर्धनग्न हालत पड़ी थी। लाश का सिर धड़ से अलग हो गया है। जिस कारण से युवती की पहचान नहीं हो पाई। युवती के पैरों को भी जानवरों ने नोंचकर खा लिया है।
Raipur Crime
इसके बाद पुलिस ने फौरन मेडिकल टीम और फॉरेंसिक एक्सपर्ट को बुलाया। लाश का चेहरा नहीं होने की वजह से फ़िलहाल युवती की पहचान नहीं हो पाई है। लेकिन कद-काठी और कपड़ों के आधार पर पुलिस युवती का पता लगाने की कोशिश कर रही है। शुरुआती जांच पड़ताल के बाद ऐसी आशंका जताई जा रही है कि युवती के साथ बलात्कार की वारदात के बाद उसकी हत्या कर दी गई है।
हालांकि इस बात की पुष्टि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही हो पाएगी। बिल्डिंग में काम बंद होने की वजह से इसकी जानकारी किसी को नहीं मिल पाई। फिलहाल पुलिस ने लाश को कब्जे में लिया है। इस मामले में आसपास के थानों में गुमशुदगी की रिपोर्ट खंगाली जा रही है।
READ MORE – Train Accident : बिहार-यूपी बॉर्डर पर ट्रेन डिरेल कराने की साजिश, पटरी को काटकर किया गया अलग