Raipur Crime
रायपुर। एक बार फिर मानवता को शर्मशार करने वाली घटना सामने आयी है। राजधानी रायपुर में एक बार फिर छह साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपी पड़ोस में रहने वाला युवक है। शिवरात्रि के दिन आरोपी पड़ोसी बच्ची को अपने घर में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया है। जांच के बाद रेप की पुष्टि हुई। जिसके बाद माता-पिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
यह मामला रायपुर के खम्हारडीह थाना क्षेत्र का है। जहां छह साल की बच्ची के साथ पड़ोसी युवक ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। पीड़ित बच्ची की मां ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि पड़ोसी मुकेश यादव (29) ने उनकी 6 साल की बेटी से रेप किया है। उसने बताया कि यह घटना 8 मार्च को शिवरात्रि के दिन की है।
Raipur Crime
पीड़ित बच्ची की मां ने बताया कि शिवरात्रि के दिन आरोपी का पूरा परिवार घर से बाहर गया हुआ था। ऐसे में आरोपी बच्ची को अपने साथ घर ले गया और दुष्कर्म किया। आरोपी युवक ने बच्ची को यह बात किसी से नहीं कहने के लिए डराया-धमकाया भी था।
डॉक्टर ने बताई सच्चाई
बच्ची ने घर आकर अपनी मां से कुछ नहीं बताया, लेकिन कुछ दिन बाद बच्ची की तबियत बिगड़ने पर माता-पिता उसे डॉक्टर के पास लेकर गए। डॉक्टर की जांच में रेप का शक हुआ। इसके बाद डॉक्टर ने ये बात परिजनों को बताई। माता-पिता ने जब बच्ची से पुछताछ की तब घटना का खुलासा हुआ। इसके बाद माता-पिता ने थाने में मामला दर्ज कराया।
Raipur Crime
पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार
इसके बाद नाबालिग बच्ची के माता-पिता ने आरोपी युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। बच्ची के मां-बाप घर के पास ही पान ठेला लगाते हैं। दूसरी ओर आरोपी लाभांडी इलाके में एक होटल में मिस्त्री का काम करता है। पुलिस ने शिकायत मिलते ही 24 घंटे के भीतर आरोपी मुकेश यादव को गिरफ्तार कर लिया है। गुरुवार को उसे कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया गया।