spot_img
Saturday, August 2, 2025

Raipur News: क्रेडा अध्यक्ष भूपेन्द्र सवन्नी कमीशन के आरोपों के बीच दिल्ली रवाना, मामले ने पकड़ा तूल

रायपुर। Raipur News: छत्तीसगढ़ अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (क्रेडा) के अध्यक्ष भूपेन्द्र सवन्नी आज दिल्ली के लिए रवाना हुए। यह दौरा ऐसे समय में...

Latest Posts

Raipur Crime : राजधानी रायपुर में गुंडे बदमाशों के हौसले बुलंद, एक ही दिन में चाकूबाजी की 3 घटना

Raipur Crime

रायपुर। राजधानी रायपुर में सोमवार को दिनदहाड़े तीन जगहों पर चाकूबाजी की घटना को देखकर अब ऐसा प्रतीत होने लगा है कि राज्य में लचर कानून वयवस्था के कारण गुंडे बदमाशों के हौसले काफी बुलंद हो गए है। मिली जानकारी के मुताबिक चेन स्नैचिंग और कैंची के वार कर 4 लोगों को जख्मी कर दिया गया। हालांकि, पुलिस ने कैंची मारने वाले नाबालिग आरोपी को हिरासत में ले लिया है। वहीं, चेन स्नैचिंग के आरोपी की तलाश में पुलिस जुट गयी है।

पहला मामला

पहला मामला राजधानी रायपुर के बोरियाखुर्द क्षेत्र का है यहां एक दिल दहला देने वाली लूट की वारदात सामने आई है। वॉयरल हो फोटो में आप देख सकते है कि कैसे एक युवक बेखौफ होकर दिनदहाड़े एक दुकान में घुसकर महिला के गले से मंगलसूत्र लूट लिया। घटना के दौरान लुटेरे ने महिला के गले में चाकू रखकर उसे घायल कर दिया। इस सनसनीखेज घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है।

Raipur Crime

दूसरा मामला

दूसरी घटना गोलबाजार एरिया के घड़ी चौक के पास घटित हुई। जहा एक ऑटो चालक बदरुद्दीन खान और नाबालिग का ऑटो साइड करने की बात को लेकर विवाद हो गया। गुस्से में नाबालिग ई-रिक्शा चालक ने दूसरे चालक को अपने पास रखे कैंची से हमला कर दिया।

इस हमले में ऑटो चालक के पीठ में चोट आई है। लहूलुहान ऑटो चालक को आसपास के लोग अस्पताल ले गए। वहीं, मामले में गोलबाजार थाना पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए नाबालिग को हिरासत में ले लिया है।

Raipur Crime

तीसरा मामला

तीसरा मामला टिकरापारा थाने क्षेत्र का जहा एक युवक के दोनों हाथों में चाकू लेकर दहशत फैलाने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक, टिकरापारा थाना क्षेत्र के मठपुरैना इलाके में नशे में धुत्त एक ड्राइवर ने चाकू लहराते हुए कॉलोनी में घुसकर दहशत फैलाई। घटना सिमरन सिटी कॉलोनी की है, जहां आरोपी तीन अन्य युवकों के साथ कॉलोनी के अंदर घुसा और जमकर हंगामा किया। घटना के बाद कॉलोनीवासियों में दहशत का माहौल है।

read more – Bangladesh Violence : बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ दिल्ली में आज प्रोटेस्ट मार्च

 

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.