AB News

RAIPUR COLORS MALL : रायपुर कलर्स मॉल के सामने नाली में मिली बुजुर्ग की लाश, क्षेत्र में फैली सनसनी

RAIPUR COLORS MALL

रायपुर। राजधानी रायपुर के राजेन्द्र नगर स्थित कलर्स मॉल के पास नाले के भीतर एक बुजुर्ग की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गया है। आपको बता दें कि बुजुर्ग 2 दिन पहले दूध लेने के लिए घर से निकले थे, फिर वह वापस ही नहीं लौटे।

जिसके बाद घर वालों ने पुलिस थाने में बुजुर्ग के लापता होने की सूचना दी। पुलिस लापता बुजुर्ग की तलाश कर रही थी, तभी देर शाम उनकी लाश नाले में पड़ी मिली।

RAIPUR COLORS MALL

मिली जानकारी के अनुसार, बुजुर्ग राजेंद्र कुमार स्थापक मारुति रेजिडेंसी के मकान नंबर 607 में रहते थे। 26 जुलाई को सुबह 6 बजे वह घर से दूध लेने निकले थे। इसके बाद वह घर नहीं लौटे।

वही कलर्स मॉल के पास नाले में शनिवार शाम बुजुर्ग की लाश मिली है। आशंका जताई जा रही है कि मिल्क दुकान के आसपास उन्हें अटैक आया होगा, जिससे वह नाले में गिर गए होंगे। बारिश का पानी तेज होने की वजह से नाला भरा हुआ था।

संभावना है कि अटैक के बाद वह बाहर नहीं निकल पाए होंगे। उनकी लाश बहते हुए कलर्स मॉल के पास आ गई। पुलिस मौत के कारणों का पता लगा रही है। वही बुजुर्ग के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।

READ MORE – MAHARASHTRA CYLINDER BLAST : मुंबई की श्रीराम सोसाइटी में सिलेंडर ब्लास्ट के कारण हुआ हादसा, भीषण आग में 2 लोग झुलसे, अस्पताल में इलाज जारी

 

Exit mobile version