spot_img
Saturday, October 18, 2025

Live-Puna Margam : जगदलपुर में अब तक का सबसे बड़ा नक्सली आत्मसमर्पण…! CM और Deputy CM के समक्ष किया औपचारिक समर्पण…यहां देखें

जगदलपुर, 17 अक्टूबर। Live-Puna Margam : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में लंबे समय से चल रहे उग्रवाद के खिलाफ राज्य सरकार को एक...

Latest Posts

CG Breaking: सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द, वापस ले ली जाएंगी मंत्री-विधायकों की गाड़ियां, आदेश जारी

रायपुर. देशभर में चुनावी की तारीखों के ऐलान के साथ ही छत्तीसगढ़ में भी आदर्श अचार संहिता प्रभावी हो गया हैं, प्रशासन केंद्र या राज्य के उलट अब पूरी तरह चुनाव आयोग के निर्देश पर काम करेगा, चुनावी तैयारियों और आचार संहिता के शत-प्रतिशत अनुपालन के संबंध में आज मुख्य निर्वाचन अधिकारी रीना बाबा साहब कंगाल ने प्रेसवार्ता कर मीडिया को चुनावी तैयारियों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी हैं.

आचार संहिता लगते ही रायपुर कलेक्टर ने सभी विभागों के अधिकारियों की छुट्टी पर बैन लगा दिया है, कलेक्टर गौरव कुमार सिंह ने आदेश जारी कर कहा कि लोकसभा चुनाव तक कोई भी अधिकारी और कर्मचारी छुट्टी नहीं ले सकेंगे और वे मुख्यालय छोड़कर भी नहीं जा सकते, आचार संहिता लगने से पहले कई अधिकारियों ने छुट्टी के लिए आवेदन किया था, कुछ अधिकारी जो छुट्टी पर थे, उन्हें भी वापस लौट कर आने को कहा गया है.

CG Breaking: सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द, वापस ले ली जाएंगी मंत्री-विधायकों की गाड़ियां, आदेश जारी
सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द, वापस ले ली जाएंगी मंत्री-विधायकों की गाड़ियां, आदेश जारी

शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी जिलों यानी प्रदेश भर में धारा 144 लागू कर दी गई है, अस्त्र-शस्त्र धारण करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है, जिलों के निर्वाचन अधिकारी सह कलेक्टरों के आदेशित किया गया हैं कि कोई भी व्यक्ति तलवार, फरसा, भाला, लाठी, चाकू, छुरी, कुल्हाड़ी, गुप्ती, त्रिशूल जैसे शस्त्र लेकर सार्वजनिक स्थान पर नहीं निकलेगा, केवल जिन सरकारी कर्मचारियों को वेपन रखना है, वही ड्यूटी के दौरान इसे रख सकें.

इसे भी पढ़े – CG में बढ़े 15 लाख मतदाता! 2 करोड़ 60 लाख वोटर डालेंगे वोट, मतदान केन्द्रों का होगा लाइव प्रसारण

बता दे कि छत्तीसगढ़ में चुनाव का आयोजन तीन चरणों में होगा, पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल, दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल और तीसरे चरण का मतदान 7 मई को किया जाएगा, राज्य में 11 लोकसभा सीटों पर मतदान होंगे, इनमें बस्तर, राजनांदगांव, महासमुंद, कांकेर, सरगुजा, रायगढ़, जांजगीर-चंपा, कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर लोकसभा सीट शामिल है.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.