Raipur Chakubaji News
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। शहर में लगातार चाकूबाजी की घटनाएं सामने आ रही हैं, जिससे आम लोगों में डर का माहौल बन गया है।
ताज़ा मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र के संतोषी नगर इलाके का है, जहां नशा करने से मना करने पर एक युवक को जान से मारने की कोशिश की गई।
Raipur Chakubaji News
मिली जानकारी के अनुसार, संतोषी नगर में चिकन सेंटर चलाने वाले इश्तियाक खान ने अपने घर के पास नशा करने से मना किया था।
इसी बात को लेकर आरोपी मुनाफ मेमन उर्फ टाइगर ने अपने 4 से 5 साथियों – अमान अख्तर, रिहान, तालिब, फैजल और अन्य के साथ मिलकर इश्तियाक पर हमला कर दिया। जब इश्तियाक दुकान बंद कर घर जा रहे थे, तभी रास्ता रोककर उन पर चाकू और लाठी से हमला किया गया।
Raipur Chakubaji News
इस हमले में इश्तियाक खान के सिर, पेट और जांघ में गंभीर चोटें आई हैं। घटना का सीसीटीवी और लाइव वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पूरी वारदात कैद हो गई है। हमले के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए हैं।
पीड़ित की शिकायत पर टिकरापारा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश जारी है। गौरतलब है कि राजधानी रायपुर में चाकूबाजी की घटनाएं अब आम होती जा रही हैं।
नशा, आपसी रंजिश या मामूली विवादों पर इस तरह की वारदातें बढ़ रही हैं। पुलिस की सख्ती के बावजूद अपराधियों में कानून का डर नहीं दिख रहा, जो चिंता का विषय है।
read more – Weather Update : प्री-मानसून की दस्तक, दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में बदला मौसम, आंधी-बारिश के आसार