AB News

Raipur Central Jail : जेल में युवा कांग्रेस नेता आशीष शिंदे पर धारदार हथियार से हमला…चेहरे पर गंभीर चोटें

Raipur Central Jail: Youth Congress leader Ashish Shinde attacked with a sharp weapon in jail...serious injuries on face

Raipur Central Jail

रायपुर, 18 जुलाई। Raipur Central Jail : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित सेंट्रल जेल से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। गुरुवार को जेल परिसर के भीतर युवा कांग्रेस नेता आशीष शिंदे पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया गया। हमला साई नामक विचाराधीन बंदी ने अपने साथी के साथ मिलकर किया। इस वारदात के बाद जेल प्रशासन और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठ खड़े हुए हैं।

चेहरे, हाथ और छाती पर गंभीर चोटें

आशीष शिंदे को गंभीर हालत में मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल सूत्रों के अनुसार उनके चेहरे, हाथ और छाती पर गहरी चोटें आई हैं। फिलहाल उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है लेकिन डॉक्टरों की निगरानी में इलाज जारी है।

हमले के पीछे रंजिश या साजिश?

पुलिस ने इस हमले को लेकर FIR दर्ज कर ली है और साई व उसके साथी बंदी के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में आपसी रंजिश या जेल के भीतर किसी गहरी साजिश की आशंका जताई जा रही है। यह भी देखा जा रहा है कि कहीं शिंदे पर हमला किसी पुराने विवाद या केस से जुड़ा बदला तो नहीं था। यह पहली बार नहीं है जब रायपुर सेंट्रल जेल में हिंसक वारदात हुई हो। पिछले सप्ताह भी दो कैदियों – साहिल और सोहेल – ने एक साथी बंदी पर हमला कर दिया था। लगातार हो रही घटनाओं के बाद जेल प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठने लगे हैं।

राजनीतिक हलकों में हलचल

युवा कांग्रेस नेता पर जेल में हमला होने से राजनीतिक गलियारों में भी हलचल मची हुई है। कांग्रेस की ओर से इस मामले में कड़ी जांच की मांग की जा रही है। साथ ही जेल में कैदियों की सुरक्षा को लेकर ठोस कदम उठाने की भी मांग उठ रही है।

कौन हैं आशीष शिंदे?

आशीष शिंदे रायपुर (Raipur Central Jail) के युवा कांग्रेस अध्यक्ष और एक सक्रिय राजनीतिक कार्यकर्ता हैं। उनकी गिरफ्तारी पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबी तांत्रिक केके श्रीवास्तव से जुड़े एक मामले में हुई थी। केके श्रीवास्तव करोड़ों की ठगी के आरोप में जेल में बंद है और उस पर जेल से भागने की साजिश का आरोप भी है। पुलिस जांच में सामने आया कि शिंदे ने कथित रूप से श्रीवास्तव की मदद की थी, जिसके चलते उन्हें भी जेल भेजा गया।
Exit mobile version