spot_img
Tuesday, April 29, 2025

Raipur News : रायपुर में व्यक्ति की संदिग्ध हालात में मौत, घर में खून से सनी मिली लाश, हत्या की आशंका

Raipur News रायपुर। राजधानी रायपुर के राजा तालाब कुन्द्रा पारा इलाके में एक घर के भीतर खून से लथपथ हालत में एक व्यक्ति की लाश...

Latest Posts

Raipur Central Jail : रायपुर केंद्रीय जेल में बंदियों के साथ बर्बरता, मारपीट के आरोप में सहायक जेल अधीक्षक सहित तीन अधिकारी निलंबित

Raipur Central Jail

रायपुर। राजधानी रायपुर केंद्रीय जेल में 31 जनवरी को एक बेहद गंभीर घटना सामने आई है, जिसने जेल प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। एनडीपीएस मामले में 18 महीने से सजा काट रहे बंदी पीयूष पांडे के साथ प्रहरियों ने बर्बरता की सारी हदें पार कर दीं।

सूत्रों के अनुसार, घटना तब घटी जब पीयूष पांडे की मां उससे मिलने जेल पहुंचीं। निर्धारित समय सीमा समाप्त होने के बाद प्रहरियों ने उनसे 10,000 रुपए की अवैध मांग की। पैसे न देने पर पीयूष के साथ इतनी बेरहमी से मारपीट की गई कि उसका पैर और घुटना टूट गया।

Raipur Central Jail

पीयूष के पिता, पुरुषोत्तम पांडे, ने इस मामले में गंभीर आरोप लगाए। जेल अधीक्षक अमित शांडिल्य ने पैरों के फ्रैक्चर की बात से इनकार किया, लेकिन झड़प की घटना को स्वीकार करते हुए जांच का आश्वासन दिया। जांच के बाद सहायक जेल अधीक्षक उदय राज गायकवाड़, प्रहरी जागेश्वर कुर्रे, और पवन जायसवाल को ड्यूटी में लापरवाही और बंदियों के साथ दुर्व्यवहार के दोषी पाते हुए निलंबित कर दिया गया है।

यह मामला यहीं नहीं रुका। उसी दिन जेल में कुख्यात लेडी डॉन मुस्कान रात्रे के पति के साथ भी मारपीट की गई, जिससे जेल का माहौल बेहद तनावपूर्ण हो गया और अन्य बंदियों में आक्रोश की लहर दौड़ गई।

Raipur Central Jail

गौरतलब है कि सहायक जेल अधीक्षक गायकवाड़ और उनके सहयोगियों पर इससे पहले भी दुर्व्यवहार और अनुशासनहीनता के कई आरोप लग चुके हैं, लेकिन अब तक उन पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई थी।

जेल प्रशासन का कहना है कि बंदियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और जेल में अनुशासन बनाए रखने के लिए आगे भी सख्त कदम उठाए जाएंगे। हालांकि इस घटना ने जेल में व्याप्त भ्रष्टाचार और अत्याचार के काले सच को उजागर कर दिया है, जिससे जेल प्रशासन की साख पर गहरे सवाल खड़े हो गए हैं।

read more – PRAVESH VERMA : प्रवेश वर्मा की ऐतिहासिक जीत से बदले सियासी समीकरण, अमित शाह से मिले प्रवेश वर्मा, हो सकते है CM उम्मीदवार ?

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.