spot_img
Tuesday, April 29, 2025

Raipur News : रायपुर में व्यक्ति की संदिग्ध हालात में मौत, घर में खून से सनी मिली लाश, हत्या की आशंका

Raipur News रायपुर। राजधानी रायपुर के राजा तालाब कुन्द्रा पारा इलाके में एक घर के भीतर खून से लथपथ हालत में एक व्यक्ति की लाश...

Latest Posts

Raipur CAF jawan drinking alcohol: छत्तीसगढ़ में नशे में धुत CAF जवान, वीडियो वायरल……

Raipur CAF jawan drinking alcohol

रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में शराब पीते हुए सीएएफ के एक जवान का वीडियो वायरल हो रहा है। जवान डिवाइडर पर बैठकर शराब पी रहा है। नशे में धुत होकर वह सड़क पर सो गया। स्थानीय लोगों ने उसके हाथ-पैर पकड़कर उसे सड़क से हटाया। वीडियो आमानाका के पास पुल के नीचे का है।

बता दें कि, CAF जवान किसी बटालियन से ड्यूटी करने रायपुर शहर आया था। वीडियो में आसपास दिख रहे लोग जवान को नींद से जगाने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन वह नशे की हालत में लेटा हुआ है।

पुलिसकर्मियों ने जवान के चेहरे पर पानी छिड़ककर उठाया

CAF जवान सूचना की आस-पास के लोगों ने आमानाका पुलिस को दी। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने जवान के चेहरे पर पानी छिड़ककर उसे जगाने की कोशिश की, लेकिन जवान इतना नशे में था कि वह अपनी जगह से हिला ही नहीं।

Members committed suicide in Janjgir-Champa: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेता की पत्नी व 2 बेटों ने एक साथ खाया जहर, ईलाज के दौरान चारों की मौत

Raipur CAF jawan drinking alcohol

छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (सीएएफ) का जवान

बताया जा रहा है कि जवान की वर्दी में जो बैज दिख रहा है, उससे लग रहा है कि वह छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (सीएएफ) का जवान है। हालांकि, अभी तक जवान की पहचान नहीं हो पाई है। इस मामले में रायपुर पुलिस का कहना है कि जवान की बटालियन का पता लगाया जा रहा है। इसके बाद पूरी रिपोर्ट बटालियन कमांडर को सौंपी जाएगी।

 

 

 

 

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.