Raipur Bulldozer Action
रायपुर। राजधनी रायपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है जहां प्रशासन ने कौशल्या विहार, चंदखुरी क्षेत्र में अवैध कब्जों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए बुलडोजर चलाया है। जानकारी के मुताबिक, RDA (रायपुर विकास प्राधिकरण) की 20 एकड़ से अधिक जमीन पर अवैध रूप से प्लाटिंग की जा रही थी और वहां 30 से ज्यादा अवैध मकान बना दिए गए थे।
प्रशासन को जैसे ही इसकी जानकारी मिली, तत्काल एक्शन लिया गया और आधा दर्जन से ज्यादा बुलडोजर मौके पर भेजे गए। भारी पुलिस बल और एसडीएम की मौजूदगी में अवैध निर्माणों को तोड़ा गया। यह कार्रवाई सुबह से ही शुरू कर दी गई थी और लगातार जारी रही।
प्रशासन का कहना है कि जिन लोगों ने अवैध रूप से जमीन की प्लाटिंग की है, उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी। इस कार्रवाई का उद्देश्य शहर में अवैध कब्जों को रोकना और सरकारी जमीन को पुनः अधिग्रहित करना है।
स्थानीय लोगों में इस कार्रवाई को लेकर हलचल मची हुई है, लेकिन प्रशासन साफ तौर पर अवैध कब्जों पर किसी तरह की नरमी नहीं बरतने की बात कह रहा है।