spot_img
Thursday, October 16, 2025

Parole Extended : कारोबारी अनवर ढेबर की पैरोल अवधि बढ़ाई गई…! मां की तबियत खराब होने पर मिली सात दिन की राहत

रायपुर, 15 अक्टूबर।Parole Extended : चर्चित कारोबारी अनवर ढेबर की पैरोल अवधि चार दिन से बढ़ाकर अब सात दिन कर दी गई है। अनवर ढेबर...

Latest Posts

Subhash Mishra cheat partner Anjali Bhadra in Jandhara Media House: सुभाष मिश्रा ने दिया पार्टनर अंजलि भद्रा को करोड़ों का धोखा, 420 का मामला दर्ज, जानिए क्या है पूरी खबर

Subhash Mishra cheat partner Anjali Bhadra in Jandhara Media House

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के सड्डू इलाके से पूर्व में संचालित होने वाले “एशियन न्यूज़ चैनल” में वर्किंग पार्टनर के साथ करोड़ों के धोखाधड़ी का मामला सामने आया है।

इसमें आदतन फ्रॉड गिरी एवं षड्यंत्र कारी सुभाष मिश्रा पर 420 का केस भी दर्ज किया गया है जो मामला अभी कोर्ट में लंबित है, सुभाष मिश्रा के बैंक से मिली भगत करके लाखो रुपये निकलने का मामला भी सामने आया है, जिससे इनके वर्किंग पार्टनर ने इनके बैंक के लेनदेन पर भी प्रतिबन्ध लगाया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शासकीय सेवा में रहे सुभाष मिश्रा ने अपनी कूटरचना के तहत एशियन न्यूज की स्थापना के लिए सामाजिक कार्यकर्ता अरुण भद्रा को अपने जाल में फंसा कर करोड़ों रुपए का इन्वेस्टमेंट कराया और तरह-तरह के सपने दिखाए, क्योंकि अरुण भद्रा की पुत्री अंजलि भद्रा मीडिया क्षेत्र में अध्यनरत थी तो अरुण भद्रा ने अपनी बेटी के उज्जवल भविष्य को देखते हुए,

Subhash Mishra cheat partner Anjali Bhadra in Jandhara Media House

सुभाष मिश्रा की बातों में आ गए और उन पर विश्वास कर एशियन न्यूज़ के संचालन के लिए बड़ी इन्वेस्ट करने पर सहमति प्रदान कर दी। लेकिन उन्हें क्या मालूम था कि सुभाष मिश्रा एक आस्तीन का सांप निकलेगा।

शुरुआत में सुभाष मिश्रा ने एशियन न्यूज़ के संचालन के लिए लगभग 30 लाख रुपए जमा करवाए फिर सतत प्रसारण के एवज में 11 लाख रुपए प्रतिमाह जमा करने को कहा। इन सब में अंजलि भद्रा और सुभाष मिश्रा की पार्टनरशिप थी लेकिन भद्रा परिवार इस बात से अनजान रहा कि सुभाष मिश्रा दिल्ली के तरुण जैन के साथ मिलकर एक बड़ी षड्यंत्र को अंजाम दे रहा है और कुछ दिनों बाद वह कुछ बड़ा फ्रॉड करने वाला है।

Raipur Breaking News

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बदलते ही सुभाष मिश्रा को लगा कि अब उसके पुराने काले कारनामों के साथ इस षड्यंत्र का भी पर्दाफाश हो जाएगा तो उसने आवश्यक दस्तावेज को एकत्रित कर चंपत हो जाने का निर्णय लिया और कूट रचना के तहत चैनल की पार्टनर अंजली भद्रा को स्वयं पार्टनरशिप से अलग कर दिया जो उनके अधिकार क्षेत्र के बाहर था।

जैसे ही इस षड्यंत्र की जानकारी अरुण भद्रा को हुई, तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई, उन्हें उन कर्मियों की चिंता सताने लगी जिनके घर एशियन न्यूज़ की तनख्वाह से चलते हैं। इन सब बातों को देखते हुए उन्होंने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया और धोखेबाज सुभाष मिश्रा के कृत्य से अवगत कराया।

Subhash Mishra cheat partner Anjali Bhadra in Jandhara Media House

अरूण भद्रा ने जानकारी दी कि उन्होंने जन सरोकार के इस पुनीत कार्य के लिए सुभाष मिश्रा पर विश्वास किया लेकिन सुभाष मिश्रा ने उनसे विश्वास घात किया जिसके चलते उन्हें करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ। इतने के बाद भी सुभाष मिश्रा ने सडडू से संचालित होने वाले एशियन न्यूज़ के प्रसारण को रुकवा दिया और नए पार्टनर के साथ अन्य स्थान से एशियन न्यूज़ का प्रसारण प्रारंभ कर दिया।

 

गौरतलब है कि सुभाष मिश्रा के खिलाफ EOW में भी लगभग चार करोड़ की धोखाधड़ी का मामला दर्ज हैं, पूर्व में सुभाष मिश्रा ने पाठ्य पुस्तक निगम छत्तीसगढ़ में यह धोखाधड़ी की थी, उसके बाद धोखाधड़ी की नीयत से श्री मिश्रा द्वारा श्री भद्रा के साथ एशियन न्यूज़ चैनल की फ्रेंचाइजी लाई थी जो अपने आप में पहली बार है, जिसमें सैकड़ो लोग अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

जिस तरह एशियन न्यूज़ में धोखाधड़ी के शिकार हुए अरुण भद्रा आज अपने आपको ठगा महसूस कर रहे हैं कहीं ऐसा ही व्यवहार सुभाष मिश्रा नए पार्टनर से भी ना कर दें।

 

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.