रायपुर। Raipur Breaking: छत्तीसगढ़ में बिजली बिल हाफ योजना को सीमित किए जाने के विरोध में कांग्रेस आज प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में जोरदार प्रदर्शन करेगी, कांग्रेस कार्यकर्ता स्थानीय बिजली दफ्तरों के बाहर पुतला दहन कर भाजपा सरकार के फैसले का विरोध जताएंगे।
Raipur Breaking: गौरतलब है कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में शुरू की गई बिजली बिल हाफ योजना के तहत 400 यूनिट तक उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी गई थी। इससे प्रदेश के 44 लाख से अधिक घरेलू उपभोक्ता लाभान्वित हुए थे।
Big Breaking: MLA देवेंद्र यादव पहुंचे सेंट्रल जेल, चैतन्य बघेल और कवासी लखमा से करेंगे मुलाकात
Raipur Breaking: अब भाजपा सरकार ने इस योजना में बड़ा बदलाव करते हुए सिर्फ 100 यूनिट तक ही छूट सीमित कर दी है, जिससे लाखों उपभोक्ताओं पर आर्थिक बोझ बढ़ने की आशंका है।
Raipur Breaking: कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा सरकार जनहित की योजनाएं बंद कर आम जनता के साथ वादा खिलाफी कर रही है। पार्टी ने इस फैसले को गरीब विरोधी बताते हुए इसे तुरंत वापस लेने की मांग की है।